मथुरा : पार्षद पति ने सरकारी जमीन पर काट दी कालोनी, निगम ने लगाई रोक
1 min read![](https://bahujanindia24news.com/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-17-at-7.13.36-AM.jpeg)
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पदाक मुकेश भारती ) 9161507983
मथुरा : (चंदू मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )
मथुरा : पार्षद पति ने सरकारी जमीन पर काट दी कालोनी, निगम ने लगाई रोक
मथुरा। अभी तक “आपने सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का”… कहावत तो सुनी होगी लेकिन अब मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में महिला पार्षद ही पतियों के लिए किस तरह कोतवाल साबित हो रही हैं। इसका ताजा नजारा थाना हाईवे स्थित बालाजीपुरम् क्षेत्र में सामने आया है। जहां निर्दलीय महिला पार्षद के पति ने करीब 5 करोड़ की कीमत वाली तालाब की जमीन पर कब्जा कर कालोनी काट दी और जनता से करोड़ों की वसूली कर डाली। भाजयुमो के नेता की शिकायत पर नगर निगम ने जमीन को कब्जा मुक्त कर इस पर अपना बोर्ड लगा दिया है।पार्षद पति ने सरकारी जमीन पर काट दी कालोनी, निगम ने लगाई रोक मथुरा। अभी तक “आपने सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का”… कहावत तो सुनी होगी लेकिन अब मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में महिला पार्षद ही पतियों के लिए किस तरह कोतवाल साबित हो रही हैं। इसका ताजा नजारा थाना हाईवे स्थित बालाजीपुरम् क्षेत्र में सामने आया है। जहां निर्दलीय महिला पार्षद के पति ने करीब 5 करोड़ की कीमत वाली तालाब की जमीन पर कब्जा कर कालोनी काट दी और जनता से करोड़ों की वसूली कर डाली। भाजयुमो के नेता की शिकायत पर नगर निगम ने जमीन को कब्जा मुक्त कर इस पर अपना बोर्ड लगा दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |