Mainpuri News:बारिश से क्षेत्र में मचा हाहाकार मकान गिरने के साथ ही घरों में भरा पानी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.14.07.2023 :Time:9:10PM :बारिश से क्षेत्र में मचा हाहाकार मकान गिरने के साथ ही घरों में भरा पानी:बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com (Month Jully 2023- Mainpuri News Serial: Weak -03::09Days to 15Days: No-18)
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार। बारिश से क्षेत्र में मचा हाहाकार मकान गिरने के साथ ही घरों में भरा पानी
मैनपुरी – लगातार हो रही बारिश से अब तक किसानों की मुसीबत काफी बढ़ गई थी, जो कम होने का नाम नहीं ले रही उसके साथ ही अब बारिश का पानी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है साथ ही कई जगह आवागमन बंद हो गया है बारिश के कारण बिजली की कड़क से एक ईट की छत भी गिर कर धराशाई हो गई।
कस्बा बिछवा निवासी जयपाल पुत्र देशराज कि काफी पुराना पक्का ढाट का एक मकान बना था जो सुबह बारिश मैं भरभरा कर गिर गया गनीमत रही कि परिवार के लोग घर के बाहर बैठे थे छप्पर में किसी भी प्रकार का कोई जनहानि नहीं हुई साथ ही घरेलू सामान का नुकसान हुआ है।
साथ ही जीटी रोड के किनारे सूरजपुर तिलियानी निवासी राधेश्याम पुत्र रामफल व नेम सिंह, दर्शन, फूल सिंह बलवीर आदि लोगों के घरों में पानी भर गया है राधेश्याम सुबह जाकर उठे तो चारपाई के नीचे पानी ही पानी था घर में उनका भी काफी नुकसान हुआ है।
साथ ही लगातार हो रही बारिश से गांव जगतपुर का तालाब लबालब भर गया है तालाब के दूसरे तरफ निकलने के लिए एक पुलिया बनाई गई पुलिया के दूसरी तरफ दलित समुदाय के लोग रहकर निवास कर रहे हैं एक दर्जन से अधिक परिवार के घरों में पानी भर गया है आवागमन बंद हो गया है लोग पानी से होकर गुजर रहे हैं गांव जगतपुर निवासी रामदीन तेजराम रवि कठेरिया रामविलास फूल सिंह श्याम पप्पू कठेरिया दिनेश रमेश रईस पाल खुशीराम राजू आज के घरों का आवागमन बंद हो गया है क्षेत्र में बारिश से किसानों की फसल अब पूरी तरह से खराब होने लगी है किसानों ने भी आश छोड़ दी है हताश किसान परेशान होकर बैठ गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |