Lakhimpur News:अपराधी बदल दें अपना मंसूबा, थाने से दूर रहें दलाल : विमल गौतम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरेंद्र सिंह {LMP} :: Published Dt.14.07.2023 :Time:9:40PM:अपराधी बदल दें अपना मंसूबा, थाने से दूर रहें दलाल : विमल गौतम बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट : अमरेंद्र सिंह । बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com (Month Jully 2023- Lakhimpur News Serial: Weak -03::09Days to 15Days: No-03) अपराधी बदल दें अपना मंसूबा, थाने से दूर रहें दलाल : विमल गौतम
हमारे थाना में दलाल को घुसने की भी इजाजत नहीं : विमल गौतम
शारदानगर थाने की कमान सम्भालने के चन्द दिनों में ही अपराधिक घटनाओं पर कसा शिकंजा!
लखीमपुर-खीरी।जिले के आज भी कुछ ऐसे खाकी वर्दीधारी हैं जो अपनी कुशल कार्यशैली से एक तरफ जहां अपराधियों के छक्के छुड़ा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ समाज में सांमाजस्यता कायम कर एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं, जी हां, हम बात कर रहे हैं हाल ही में तहसील क्षेत्र के शारदानगर थाने की कमान संभालने वाले तेजतर्रार छवि से चर्चित प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम की जिन्होंने एक तरफ जनपद के फरधान, फूलबेहड़ कोतवाली, चन्दन चौकी, भीरा जैसे अहम थाना कोतवाली का संचालन प्रभारी निरीक्षक के पद पर रहकर कई महीनों तक बखूबी से निभाया तो वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी जनपद व राजधानी लखनऊ के अपराधियों के छक्के भी छुडाया। अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, भागकर चाहे राज्य छोड़ दें परंतु अपने मकड़जाल बिछाकर अपराधी को जेल तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य अक्सर इनके जिम्मे रहा। जिसके पुलिस अधीक्षक इनकी मेघा शक्ति को भांपकर लम्बी पारी फरधान, फूलबेहड़, चन्दन चौकी थाने में खेलने के बाद भीरा प्रभारी निरीक्षक जैसी अहम जिम्मेदारी निभाई। विमल गौतम ने अपनी कुशल कार्यशैली का परिचय देते हुए कई मुजरिमों को गैर जनपदों व राज्यों से पकड़कर अपनी दक्षता का परिचय दिया जिसके बाद जिले के तेज-तर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने शारदानगर थाने की जिम्मेदारी इनको सौंप दिया।
हमारे थाना में दलाल को घुसने की भी इजाजत नहीं : विमल गौतम
प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम ने कहा कि थाना आपका है। आप किसी भी मामले में बेझिझक थाना पहुंच सकते हैं हर छोटे – बड़े घरेलू विवाद को अपने पंचायत में ही निपटाने का प्रयास करें। बेवजह थाना पुलिस व कोर्ट कचहरी में पैसा बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। इसे आप बच्चों के पढ़ाई में खर्च करेंगे तो फायदा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि थाना क्षेत्र का कोई भी आम आदमी किसी मामले में थाना पहुंच कर अपनी बात रख सकते हैं।
अगर साथ में दलाल लाए तो आपकी बात बिगड़ सकती है। हम दलाल लोगों को थाना में बैठने तो क्या चढ़ने तक नहीं देंगे। यह भी कहा कि समाज के भटके लोगों का कोई भविष्य नहीं है। विमल गौतम के थाना प्रभारी निरीक्षक का चार्ज संभालते ही शारदानगर थाने में कई महीनों से व्याप्त भ्रष्टाचार के साम्राज्य का खात्मा हो गया। प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम ने साफ तौर से संदेश दिया कि दलाल थाने से बिल्कुल दूर रहें और क्षेत्र के अपराधी जेल जाने के लिए तैयार रहें अपराधियों के लिए जरायम की दुनिया छोड़ शराफत की दुनिया में जीना ही श्रेष्ठ कर है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |