Pilibhit News:कोच की मेहनत से पैरा शटलर रवि पाल ने युगांडा में जीता गोल्ड मेडल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Pilibhit News:कोच की मेहनत से पैरा शटलर रवि पाल ने युगांडा में जीता गोल्ड मेडल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: पीलीभीत ::संतोष कुमार मित्रा  {C018} :: Published Dt.15.07.2023 :Time:9:25PM ::कोच की मेहनत से पैरा शटलर रवि पाल ने युगांडा में जीता गोल्ड मेडल:बहुजन प्रेस -सम्पादक :मुकेश भारती


जिला संवाददाता :पीलीभीत

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Pilibhit News ।  ब्यूरो रिपोर्ट : संतोष कुमार मित्रा । कोच की मेहनत से पैरा शटलर रवि पाल ने युगांडा में जीता गोल्ड मेडल

कोच और देशवासियों का किया धन्यवाद,कहा आपकी वजह से मेडल जीता

बहुजन इंडिया 24 न्यूज
जिला संवाददाता- संतोष कुमार मित्रा

जिला पीलीभीत।लखीमपुर खीरी के पलिया के रहने बाले सलमान बैडमिंटन के कोच है।सलमान कोच बैडमिंटन नेशनल खेल चुके है।रुद्रपुर के रहने वाले रविपाल को लगातार दिल्ली में बैडमिंटन की कोचिंग दे रहे है।रवि पाल को इस बार युगांडा के कपाला में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने पुरुष युगल वर्ग में स्वर्ण मिश्रित युगल वर्ग में कांस्य पदम हासिल किया।जैसे ही रवि पाल को गोल्ड मेडल जीतने की खबर मिली तो सभी खुशी से झूम उठे।रवि पाल के कोच सलमान खान ने बताया कि वह स्वयं नेशनल खेल चुके हैं।लेकिन जो मुकाम उन्होंने इस खेल में नहीं पाया यह उसके शिष्य रवि पाल ने हासिल कर लिया है।उन्होंने कहा पिछले 2 वर्ष से प्रतिदिन रवि ने कड़ी मेहनत की जिसके चलते यह पदम उन्होंने हासिल किया है। सलमान ने बताया कि रवि के अलावा उसकी एक शिष्य हरियाणा की एक लड़की ने भी पदम हासिल किया है।सलमान वर्तमान में लगभग 90 खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं। कोच सलमान और रवि ने बताया कि उनका अगला मिशन ओलंपिक खेलना है।
बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने पर रविपाल के साथी लखीमपुर खीरी के पलिया निवासी कोंच सलमान का भी नाम रोशन किया है। रविपाल सहित कोच सलमान को बधाईयां मिल रही है।गोल्ड मेडल जीतने के बाद रविपाल ने कहा गोल्ड मेडल के लिए मैं अपने परिवार,कोच सलमान और देश के सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिनकी वजह से मैंने आज ये गोल्ड मेडल जीता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!