Lakhimpur News:खीरी में हुआ सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आगाज-केंद्रीय मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, अफसरों संग किया शुभारंभ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News:खीरी में हुआ सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आगाज-केंद्रीय मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, अफसरों संग किया शुभारंभ

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : खीरी :: महताब अंसारी :{LMP}:: Published Dt.17.07.2023 :Time:8:50PM : खीरी में हुआ सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आगाज-केंद्रीय मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, अफसरों संग किया शुभारंभ :बहुजन प्रेस-संपादक : मुकेश भारती : www.bahujanindia24news.com


Bureau Report: Mehtab Ali

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lakhimpur News ।ब्यूरो  रिपोर्ट :महताब अंसारी । :News Date:17 Jully 2023 (Month Jully 2023- Lakhimpur Kheri News Serial: Weak -04::16Days to 22Days:News No-03) (Year 2023 -News No:76)


खीरी में हुआ सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आगाज-केंद्रीय मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, अफसरों संग किया शुभारंभ

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार से जिला संवाददाता महताब अंसारी


सड़क दुर्घटना रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करें : टेनी लखीमपुर खीरी 17 जुलाई। सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्‍य से सोमवार को खीरी में सतरंगी गुब्बारे उड़ाकर, सड़क जागरूकता रैली के साथ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आगाज हुआ, जो 31 जुलाई तक चलेगा। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक योगेश वर्मा, डीसीबी चेयरमैन विनीत मनार, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल सिंह के साथ सतरंगी गुब्बारे उड़ाकर एवं सड़क जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ किया।
जनप्रतिनिधियों ने सजे-धजे सड़क सुरक्षा रथ, जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में शामिल स्कूली बच्चे, एनएसएस, स्काउट, एनसीसी को हरी झंडी दिखाई। यह जागरूकता रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, रैली में शामिल बच्चों के हाथ में तख्तियां लिए सड़क जागरूकता के नारे लगाते हुए राहगीरों, शहर के बाशिंदों को सड़क जागरूकता पंपलेट का वितरण किया।
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से विधायक योगेश वर्मा, डीसीबी चेयरमैन विनीत मनार, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, दीपक तलवार, जितेंद्र त्रिपाठी, अवध क्षेत्र सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक मनीष साहनी मौजूद रहे। बैठक का संचालन एआरटीओ आलोक कुमार सिंह ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि सुरक्षित एवं सुगम यातायात के लिए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निमित्त जनमानस के बीच यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता लाना जरूरी है। मानव जीवन अनमोल है, उन्हाने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील आम नागरिकों से की, जिससे वाहन दुर्घटना मे कमी लायी जा सके। सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई ठोस कदम उठाए है। जागरूकता बढ़ाने और सड़क के नियमों का पालन करने से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। “हर जीवन हमारे लिए कीमती है और यह एक परिवार, समाज और देश के लिए भी एक अमूल्य संपत्ति है।” सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर अपनी नैतिक जिम्मेदारियों समझें। सरकार कार्बन के उत्सर्जन कम करने, इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के प्रोत्साहन के लिए काम कर रही। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सड़क पर चलने के दौरान जो वाहन सवार यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं वह न केवल स्वयं बल्कि परिवार की जिंदगी भी जोखिम में डालते हैं। सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट, हेलमेट सहित अन्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि वाहन चलाते समय BIS मार्क का हेलमेट पहनें, दूसरी सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं तेज रफ़्तार से वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, नशे में वाहन न चलाएं, गलत दिशा से वाहन न चलाएं। बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं, अपनी लेन में ही वाहन चलाएं। पार्किंग के नियमों का पालन करें। घायल की मदद करें, गुड सेमेरिटन बनें, मॉडीफाइड साइलेंसर/प्रेशर हॉर्न लगवाकर वाहन चलाना एवं स्टंट करना दण्डनीय अपराध है।
बैठक में एआरटीओ आलोक कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा पखवाड़े के सफल क्रियान्वयन की कार्ययोजना बताइ। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय, दीपक तलवार, जितेंद्र त्रिपाठी, अवध क्षेत्र सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक मनीष साहनी, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, सीओ सदर/ट्रैफिक संदीप सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता तरुणेंद्र त्रिपाठी, अनिल कुमार यादव, डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!