Lakhimpur News:अफसरों संग अहिराना पहुंचे डीएम, कटान पीड़ितों से मिलकर दिया मदद का भरोसा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : खीरी :: महताब अंसारी :{LMP}:: Published Dt.17.07.2023 :Time:8:50PM : खीरी में अफसरों संग अहिराना पहुंचे डीएम, कटान पीड़ितों से मिलकर दिया मदद का भरोसा :बहुजन प्रेस-संपादक : मुकेश भारती : www.bahujan india 24 news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News ।ब्यूरो रिपोर्ट :महताब अंसारी । :News Date:17 Jully 2023 (Month Jully 2023- Lakhimpur Kheri News Serial: Weak -04::16Days to 22Days:News No-04) (Year 2023 -News No:77)
अफसरों संग अहिराना पहुंचे डीएम, कटान पीड़ितों से मिलकर दिया मदद का भरोसा
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा हिंदी दैनिक समाचार पत्र से जिला संवाददाता महताब अंसारी
कटान से घर गवाने वाले परिवारों को मिलेगी शासन से अनुमन्य धनराशि : डीएम
प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए, रखे कटान प्रभावित गांव पर नजर
लखीमपुर खीरी 17 जुलाई। जिले में कटान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेकर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह के संग तहसील सदर, ब्लॉक फूलबेहड़ के करदहिया मानपुर के कटान प्रभावित क्षेत्र मजरा अहिराना का स्थलीय भ्रमण किया। कटानग्रस्त गांव में ग्रामीणों की दिक्कतें देखीं। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि बचाव और राहत कार्य में कोई शिथिलता नहीं होना चाहिए। इस दौरान अफसरों ने प्रभावित परिवारों से संवाद किया। प्रभावित गांव में प्रशासनिक टीमों ने डेरा डाल दिया है।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अफसरों संग कटान की विभीषिका देखी। एसडीएम सहित अन्य मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कटान प्रभावित गांव पर पूरी नजर रखने तथा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान वह ग्रामीणों से भी रूबरू हुए, उनकी समस्या को जाना। लोगों को आश्वस्त किया कि हर संभव प्रशासनिक मदद मुहैया कराई जाएगी, राजस्व कर्मियों को तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अवगत कराए।
डीएम ने कहा कि शासन-प्रशासन आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने आमजन से अपील की कि वह घबराएं नहीं एवं सतर्कता बरतें। नदियों के कटान क्षेत्र में न तो स्वयं जाएं और न ही अपने पशुधन को जाने दें। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि विस्थापित परिवारों को पर्याप्त, जरूरी एव मुकम्मल चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएं। डीएम के पूछने पर एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बताया कि कटान से अपना घर गवाने वाले परिवारों को सूचीबद्ध कर लिया गया है। उन सभी परिवारों को शासन द्वारा अनुमन्य धनराशि प्रदान की जा रही है। डीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र प्रभावित परिवार अनुमन्य धनराशि पाने से वंचित ना रहे, इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, बीडीओ पीयूष कुमार सहित राजस्व, आपदा, ग्राम विकास, स्वास्थ्य, पशुपालन, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |