Mainpuri News:वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी कम से कम 01-01 पौधा अवश्य रोपित करें, रोपित पौधे की 01 वर्ष तक स्वयं देखरेख कर विकसित करें – अविनाश कृष्ण सिंह
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार {C016} :: Published Dt.17.07.2023 :Time:9:10PM :वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी कम से कम 01-01 पौधा अवश्य रोपित करें, रोपित पौधे की 01 वर्ष तक स्वयं देखरेख कर विकसित करें – अविनाश कृष्ण सिंह :बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www.bahujanindia24news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News । ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार।(Month Jully 2023- Mainpuri News Serial: Weak -04::16Days to 22Days: No-27) (Year 2023 News No;158)
वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी नंदन-वन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी ग्राम-वन विकसित कराएं, मुख्य चिकित्साधिकारी औषधि-वन की स्थापना करें- जिलाधिकारी
वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी कम से कम 01-01 पौधा अवश्य रोपित करें, रोपित पौधे की 01 वर्ष तक स्वयं देखरेख कर विकसित करें – अविनाश कृष्ण सिंह
मैनपुरी – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की समीक्षा के दौरान कहा कि 22 जुलाई को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण अभियान में सभी विभागों के अधिकारी अपना सक्रिय सहयोग देकर अपने-अपने विभाग के पौधारोपण लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही, शिथिलता न बरती जाए, संबंधित विभाग के अधिकारी तत्काल गड्ढा खुदान का कार्य कराकर जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक कुछ विभागों द्वारा गड्ढा खुदान का कार्य नहीं कराया गया है, कुछ लोगों द्वारा गड्ढा खुदान का कार्य तो कराया गया है लेकिन उसकी जियो टैगिंग नहीं की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज ही वन विभाग से पासवर्ड प्राप्त कर अगले 02 दिन में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत गड्ढों की खुदाई कराकर जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नेतृत्व देकर वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में योगदान दें।
श्री सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के साथ-साथ मानव जीवन, आगे आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद जरूरी है, बढ़ते पर्यावरण, प्रदूषण को रोकने घटते भू-गर्भ जलस्तर में सुधार लाने, पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ जनपदवासियों का आहवान करते हुए कहा कि वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत सभी लोग कम से कम 01-01 पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देख-भाल कर विकसित करें ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को बेहतर पर्यावरण के साथ-साथ शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के तहत 22
जुलाई को जनपद के निर्धारित लक्ष्य की जानकारी करने पर पाया कि वृक्षारोपण अभियान तिथि को जनपद में 27 लाख 56 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे, जिसमें ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 11 लाख 84 हजार, वन विभाग द्वारा 05 लाख 92 हजार राजस्व विभाग द्वारा 01 लाख 18 हजार, पंचायती राज विभाग द्वारा 01 लाख 56 हजार, कृषि विभाग द्वारा 02 लाख 81 हजार, उद्यान विभाग द्वारा 01 लाख 74 हजार वृक्ष रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने विकासखंड वार लक्ष्य, गड्ढा खुदान की खंड विकास अधिकारियों से जानकारी करने पर पाया कि विकास खंड बेवर में 02 लाख 09 हजार 206, किशनी में 01 लाख 45 हजार 680 कुरावली में 01 लाख 45 हजार 780 घिरोर में 01 लाख 22 हजार 286, मैनपुरी में 01 लाख 22 हजार 592, करहल में 01 लाख 27 हजार 800 जागीर में 90 हजार, करहल में 01 लाख 52 हजार 929 गड्डों का ख़ुदान कराया जा चुका है। उन्होंने उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित वन विभाग की पौधशालाओं का कल शाम तक प्रत्येक दशा में भ्रमण कर पौधों की उपलब्धता की जानकारी करें, अभियान के अंतर्गत सभी खंड विकास अधिकारी अपने-अपने विकासखंड में 01-01 ग्राम-वन, समस्त अधिशासी अधिकारी अपने- अपने नगरीय क्षेत्र में 01-01 नंदन-वन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी औषधि-वन विकसित कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गड्ढा खुदाई का कार्य पूर्ण कराते हुए अपने-अपने नजदीक पौधशाला से प्राथमिकता पर पौध का उठान कराना सुनिश्चित करें अभियान दिवस पर जन-प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वृक्षारोपण के लक्ष्य की पूर्ति करें। उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि वन विभाग द्वारा रोपित लक्ष्य के सापेक्ष सबसे अधिक पौधे विकासखंड घिरोर के ग्राम अकबरपुर में 01 लाख 45 हजार, विकासखंड किशनी के ग्राम सामान में 01 लाख एवं विकास खंड करहल के भाँति में 32 हजार 500 पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, संबंधित खंड विकास अधिकारी 22 जुलाई से पूर्व उक्त स्थानों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखें, क्षेत्र का प्रत्येक जनप्रतिनिधि कहीं न कहीं वृक्षारोपण अभियान में शामिल होकर वृक्ष रोपित करे, सभी अधिकारी, कर्मचारी कम से कम 01-01 पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा, कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 05672-234503 एवं मोबाइल नंबर 9410802251 है यदि किसी भी अधिकारी को वृक्षारोपण सम्बन्धी कोई समस्या हो तो कंट्रोल रूम से संपर्क कर निदान कराएं।बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी नवोदिता शर्मा, अंजलि सिंह, गोपाल शर्मा, आर. एन. वर्मा, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम पी. सी. राम परियोजना निदेशक डी. आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव राव बहादुर, जिला पूर्ति अधिकारी कयामुद्दीन अंसारी, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी महेन्द्र कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सहित अन्य संबंधी अधिकारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस. एन. मौर्य ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |