सिद्धार्थनगर : भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के बिजवार बढ़ई में 45 ने लगवाया टीका – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सिद्धार्थनगर : भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के बिजवार बढ़ई में 45 ने लगवाया टीका

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पदाक मुकेश भारती ) 9161507983
सिद्धार्थनगर : ( मुकेश गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )


सिद्धार्थनगर : भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के बिजवार बढ़ई में 45 ने लगवाया टीका

कोविट महामारी से बचाव के लिए हो रहे टीकाकरण को लेकर लोग अब जागरूक हो रहे है,जिससे स्वास्थ्य टीम के द्वारा निर्धारित टीकाकरण का लक्ष्य के करीब पहुंच रहा है।भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के बिजवार बढ़ई गांव की कुल जनसंख्या ढ़ाई हजार के आस पास तथा तेरह सौ छिहत्तर मतदाता वाले गांव की शिक्षा का स्तर करीब पचहत्तर फीसदी है।बुधवार को गांव में लगे वैक्शीन टीकाकरण शिविर में 50 लोंगो ने कोविट वैक्शीन की पहली डोज लगवायी है।अब तक गांव के करीब सत्तर फीसदी लोगों ने कोविट वैक्शीन लगवा चुके है।बुधवार को बिजवार बढ़ई गांव निवासी साहेब अली ने कोविट वैक्शीन की पहली डोज लगवाने के बाद कहा कि परिवार के साथ समाज की सुरक्षा के लिए टीका जरूरी है।एएनएम शंध्या श्रीवास्तव ने बताया कि पहले से अब लोग जागरूक हो रहे है ,जिससेे टीकाकरण में आ रही समस्याए कम हो रही तथा लोगो टीकाकरण में रूचि ले रहे है।कोविट टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का प्रयास।
नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अनीता गुप्ता ने कहा कि शुरूआत में को लेकर लोगों में जो भ्रम व अफवाह था उसे दूर कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करती हूँ।हमारा उद्देश गांव के शत् प्रतिशत् लोगो का टीकाकरण हो।इस संबंध में अधीक्षक डॉ शैलेंद्र मणि ओझा ने कहा कि लोग अब टीकाकरण के लिए जागरूक हो रहे है।बुधवार को ब्लाक क्षेत्र में पांच सौ लोगो ने टीका लगवाया है।अगर सरकार द्वारा आनलाइन रजिस्टेशन की वयवस्था खत्म कर दे तो प्रतिदिन लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हो सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!