Lakhimpur News: मातमी पर्व मुहर्रम पर मांगी गई अमन और शांति की दुआएं, निकाला गया ताजिए का जुलूस कर्बला में किया गया दफन : Bahujan Press – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News: मातमी पर्व मुहर्रम पर मांगी गई अमन और शांति की दुआएं, निकाला गया ताजिए का जुलूस कर्बला में किया गया दफन : Bahujan Press

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: लखीमपुर खीरी::अमरनाथ {LMP} :: Published Dt.29.07.2023 :Time:8:00PM: मातमी पर्व मुहर्रम पर मांगी गई अमन और शांति की दुआएं, निकाला गया ताजिए का जुलूस कर्बला में किया गया दफन: बहुजन प्रेस -संपादक -मुकेश भारती 


Bureau Report-Amarnath

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Lakhimpur News ।  ब्यूरो रिपोर्ट : अमरनाथ । Date:29 Jully (Month Jully 2023- Lakhimpur News Serial: Weak -05):( 23 Days to 31Days)🙁Month Jully News No:IX) (Year-2023 News No:45)


मातमी पर्व मुहर्रम पर मांगी गई अमन और शांति की दुआएं, निकाला गया ताजिए का जुलूस कर्बला में किया गया दफन।

पलिया- लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना संपूर्णानगर में सादगी व मातमी मोहर्रम का पर्व मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकालकर मनाया गया। इस धर्म के मानने वालों ने आशूरा की नमाज अदा की और लोगों के अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी। कस्बा संपूर्णानगर एवं मजरा के सैकड़ों लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया और या अली या हुसैन के नारे लगाए गए और ताजिए को कर्बला में दफन किया गया, बताते चलें कि प्रतिवर्ष कस्बा संपूर्णानगर क्षेत्र के मुस्लिम वर्ग के लोग हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजियों की जियारत करते हैं व इमाम हुसैन की दरगाह में अपनी खिराज- ए अकीदत पेश करते हैं।

गौरतलब है कि हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों को इराक के कर्बला में जालिम बादशाह यजीद की गलत नीतियों का समर्थन करने के कारण इमाम हुसैन व उनके 72जी- निसार साथियों को भूखा प्यासा ही शहीद कर दिया गया था! जालिमों ने यहां तक कि औरतों और बच्चों का भी लिहाज नहीं किया, माहे मोहर्रम की दसवीं तारीख जिसे मुस्लिम समाज योमे असुरा के रूप में मनाता है इससे पूर्व की शाम मस्जिदों में ताजिया रखी गई और मुस्लिम समाज के द्वारा इबादत की फातिमा किया गया, मुस्लिम धर्म के लोगों ने लंगर बांटे और सभी धर्मों के मानने वालों के लिए शांति व भाईचारा की दुआ मांगी ताजिया मिल रोड से तिराहा संपूर्णानगर होते हुए मजरा पहुंचीं जहां पर मजरा के कर्बला में दफन किया गया। मुस्लिम धर्म का मातमी व सादगी का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान सैकड़ों ताजिया दारों के साथ थाना संपूर्णानगर पुलिस बल मौजूद रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!