Mainpuri News:वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव हो, साफ-सफाई के बेहतर प्रबंधन रहें, कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो-अविनाश कृष्ण सिंह – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News:वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव हो, साफ-सफाई के बेहतर प्रबंधन रहें, कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो-अविनाश कृष्ण सिंह

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :: मैनपुरी::वनीश कुमार{C016} :: Published Dt.05.08.2023 :Time:9:10PM :वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव हो, साफ-सफाई के बेहतर प्रबंधन रहें, कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो-अविनाश कृष्ण सिंह :बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती  :www. bahujan india 24 news.com 


ब्यूरो चीफ :अवनीश कुमार

बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)

न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983


Mainpuri News ।ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार।News Date:05 August (Month August 2023- Mainpuri News Serial: Weak -01)::(From 01 Days to 07Days)::(Month August-News No:09):: (Year 2023 -News No:201)


वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव हो, साफ-सफाई के बेहतर प्रबंधन रहें, कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो-अविनाश कृष्ण सिंह

असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी को मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि, विभागीय कार्यवाही की भी होगी संस्तुति- जिलाधिकारी

मैनपुरी 05 अगस्त, 2023- समस्त अधिकारी अपने मोबाइल में आई.जी. आर.एस. एप डाउनलोड करें, ऑपरेटर पर निर्भर न रहें, स्वयं संतुष्ट होने के उपरांत ही निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड कराएं, कोई भी शिकायती प्रार्थना पत्र निस्तारण होने के उपरांत असंतुष्ट श्रेणी में वापस न आए यदि किसी भी विभाग के अधिकारी द्वारा बिना शिकायतकर्ता से बात किए औचित्यहीन निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड कराई तो उसे प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी साथ ही शासन को विभागीय कार्यवाही के लिए संस्तुति भी होगी। अधिकारी किसी भी स्तर से प्राप्त शिकायत को व्यक्तिगत जिम्मेदारी मान समयबद्ध गुणवत्तापरक निराकरण करें.

अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही करें शिकायतकर्ता से प्रत्येक दशा में वार्ता की जाए भूमि संबंधी विवादों का यथासंभव मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए। श्री सिंह ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी निराश्रित गोवंश सड़कों पर दिखाई न दे, जो निराश्रित गौवशं सड़कों पर हैं, उन्हें तत्काल पकड़वाकर संचालित गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित किये जाए, गौशालाओं में संरक्षित गोवंश की उचित देखभाल के साथ-साथ समय से भूसा चारा खिलाया जाए किसी भी गौशाला में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो, सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय खंड विकास अधिकारी से कहा कि वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए, नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए, साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध रहें, कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो विद्यालयों के आसपास विशेषतौर पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कुछ शिकायतों के निस्तारण में अभी भी लापरवाही बरती जा रही है, भूमि विवाद के कुछ प्रकरणों में पैमाइश के उपरांत कब्जा न दिलाए जाने के कारण शिकायतकर्ता असंतुष्ट है और वह निरंतर किसी न किसी माध्यम से शिकायत दर्ज करा रहे है, राजस्व पुलिस विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान दें, भूमि संबंधी विवादों के प्रकरण में संयुक्त रुप से मौके पर जाकर समस्या का समाधान कराएं। जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने महिला मंगल दल फतेहजंगपुर की लवली कुमारी, रीछपुरा की विमला, लखौरा की नेहा, नगला ऊसर की कु. सोनी, महादेवा जगतपुर की नीरू, सलेमपुर की ऊसली मिश्रा एवं युवक मंगल दल फतेहगंजपुर के आकाश कुमार, रीछपुर के मोहित कुमार, लखौरा के धर्मवीर सिंह, नगला ऊसर के राजीव कुमार, सलेमपुर के रूपेश कुमार, महादेवा जगतपुर के आदेश कुमार बल्लमपुर के विजय कुमार को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित की। उन्होने निःशुल्क बीज वितरण योजना के अन्तर्गत ऑछेलाल, महेश चन्द्र, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, वीरपाल, फेरू सिंह, कैलाश, लेखराज, रमेश बाबू, मेहताब सिंह, अजय पाल, इन्द्रपाल, शकुन्तला देवी, वीना, उर्मिला देवी, धीर सिंह को बाजरा बीज मिनी किट उपलब्ध करायीं । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी कुरावली ध्रुव शुक्ला, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, डिप्टी कलेक्टर सुप्रिया गुप्ता, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुददीन असारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी । महेन्द्र कुमार तहसीलदार कुरावली राकेश कुमार जयंत सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!