फतेहपुर : मिश्रा गुट के पदाधिकारियों ने आधा सैकड़ा ब्यापारियो को कोविड 19 सुरक्षा हेतु लगवाया वैक्सीन टीका
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार (सम्पादक मुकेश भारती) 9161507983
फतेहपुर : ( सुशील कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट)
फतेहपुर : मिश्रा गुट के पदाधिकारियों ने आधा सैकड़ा ब्यापारियो को कोविड 19 सुरक्षा हेतु लगवाया वैक्सीन टीका
खागा (फतेहपुर)कस्बे के चौक बाजार स्थित जज साहब के हाते में ब्यापार मण्डल मिश्रा गुट के ब्यापारियो ने ब्यापार मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में कोविड 19 संक्रमण के सुरक्षा हेतु लगभग आधा सैकड़ा ब्यापारियो को कैम्प लगाकर वैक्सीन टीकाकरण करवाया। और उन्हे पुष्प भेंट कर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। खागा कस्बे के चौक बाजार स्थित जज साहब के हाते में मिश्रा गुट के ब्यापारियो को कैम्प लगाकर टीकाकरण करवाते हुए ब्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि सभी ब्यापारियो का पंजीकरण के साथ 18 वर्ष से 44 एवं 45 वर्ष से ऊपर उम्र वालों को वैक्सीन टीका लगवाया गया है। और लोगों को जागरूक कर अपील किया गया है कि कोविड 19 की वैक्सीन जरूर लगवाएं। और अपने परिवार की रक्षा करे। और इन्होंने बताया कि परिस्थिति लाख बेहतर हो गयी है पर हम सबको एहतियात जरूर बरतना है।मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग जरूर करना है।दो गज की दूरी मास्क है जरूरी की अपील करते हुए ब्यापारियो को सुझाव दिया। और इन्होंने बताया कि कैम्प का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुभारंभ किया गया है। और दोसरे पहर तीन बजे तक में लगभग 50 ब्यापारियो को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई गयी है। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पन्ने सिंह राठौर,एन एम मंजू सिंह,एन एम कालिंदी,मिश्रा गुट के पदाधिकारी अमित पांडेय,नीरज अग्रवाल,रवि मोदनवाल,पप्पू मोदनवाल,दीपू मोदनवाल,अंसू मोदनवाल सहित अन्य ब्यापारी गण मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |