Mainpuri News:मंत्री जयवीर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया:Bahujan Press
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: मैनपुरी::अवनीश कुमार{C016} :: Published Dt.16.08.2023 :Time:9:10PM :मंत्री जयवीर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया :बहुजन प्रेस -संपादक : मुकेश भारती :www. bahujan india 24 news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Mainpuri News ।ब्यूरो रिपोर्ट :अवनीश कुमार।News Date:16August (Month August 2023- Mainpuri News Serial: Weak -03)::(From 15 Days to 21Days)::(Month August-News No:14):: (Year 2023 -News No:206)
मंत्री जयवीर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया
मैनपुरी –रक्षा, खाद्यान्न एवं चिकित्सा के क्षेत्र में आज हमारा देश पूरी तरह आत्मनिर्भर, टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी विश्व पटल पर मिली पहचान:– मंत्री जयवीर सिंह
मैनपुरी- प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर शहीद पुलिस कर्मियों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों, पुलिस सेवा बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, आरक्षियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराने के उपरांत उपस्थित अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, जन-सामान्य को सम्बोधित करते हुये कहा कि लम्बे संघर्ष, असंख्य बलिदानों के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ, इस आजादी को पाने के लिए प्रत्येक देशवासी ने किसी न किसी रूप में अपना योगदान दिया, तमाम वीर-सैनानियों ने अपना सर्वत्र न्यौछावर कर हमें गुलामी की दास्तां से आजाद कराया, आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
इसे पाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों ने तमाम यातनाएं झेंली। उन्होने कहा कि आजादी के 75 सालों में हमारे देश ने हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किये, रक्षा के क्षेत्र में हमारा देश आज दुनियां के ताकतवर देशों की श्रेणी में खड़ा है, अनाज के क्षेत्र में भी आज हम पूरी तरह आत्मनिर्भर हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में हमारे देश के चिकित्सकों, वैज्ञानिकों ने दुनियां में अपना परचम लहराया है, कोरोनाकाल में सबसे पहले विश्वसनीय वैक्सीन बनाकर न सिर्फ अपने देशवासियों की जान बचाई बल्कि संकट में पड़े मानव जीवन को बचाने के लिए अन्य देशों को भी वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर विश्व में चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी नयी पहचान बनायी।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि आजादी के पश्चात देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, खाद्यान्न का भी संकट था, आजादी के तत्काल बाद हमारे देश के 02 टुकड़े हुये, बेहतर नेतृत्व के कारण हमारा देश आगे बढ़ा, आगे बढ़ते-बढ़ते आज काफी बेहतर स्थिति में पहुंच चुका हैं, आज हम हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर आगे निकल चुके हैं, हमसे अलग हुये नये देश की आर्थिक स्थिति आज हमारे देश की आर्थिक स्थिति की तुलना में काफी खराब है। सैन्य शक्ति के क्षेत्र में भी हमारा देश पड़ौसी मुल्क से काफी ताकतवर है, आज तेजी से बढ़ते हुये कदम भारत के नौजवानों, सैनानियों, जवानों के त्याग, बलिदानों, प्रशासनिक सुढण व्यवस्थाओं, भारत की आन्तरिक, बह्ाय सुरक्षा, हमारे नेताओं की दूरदर्शिता की सोच के कारण हम सबने लम्बी यात्रा तय की है, इस यात्रा में हमने अपने अनगिनत वीर-सपूतों को भी खोया है, आज हम सब श्रृद्धाभाव से उनको नमन करें, ऐसे वीर जवान जिन्होंनें देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी, फिर चाहे वह आन्तरिक, बह्ाय सुरक्षा हो, जिसमें हमारे पुलिस कर्मी, सैनिक, जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी, उन सबको देश शत्-शत् प्रणाम, नमन् कर भाव-भीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करें। उन्होने कहा कि हम सब संकल्प लें कि वर्ष 2047 तक अमृतकाल की इस यात्रा में और आगे ले जाने का सपना पूरा करना होगा। इस यात्रा के सुखद लक्षण हमारे सामने आने लगे हैं, चाहे वह कोरोना काल में वैक्सीन देने, चन्द्रयान की सफल यात्रा की बात हो, आज हर क्षेत्र में भारत ने नये-नये मुकाम हासिल किये हैं, रक्षा के क्षेत्र में हथियारों, मिसाइल, टैंकर आदि उपकरणों के लिए पहले हम दूसरे देशों पर निर्भर थे, अमेरिका-रसिया हमें अपनी शर्तों पर हथियारों की आपूर्ति करते थे लेकिन आज भारत को रक्षा के क्षेत्र की आपूर्ति को पूरा करने के लिए न सिर्फ अपनी हिन्दुस्तानी टैक्नोलॉजी को विकसित किया अपितु युद्धपोथों, तेजस यान, वायुयान, लड़ाकू जहाज, बृह्मोस मिसाइल बनाने में पूरी तरह सक्षम हैं, टैक्नेलॉजी के आधार पर हमारा देश आत्म निर्भर ही नहीं बल्कि बेहतर स्थिति में हैं, हम दूसरे देशों को अपने उन्नति किस्म के हथियार एक्सपोर्ट करने की स्थिति में हैं।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के परिजन यशदीप सिंह, उदयवीर सिंह चौहान, राजा राम सिंह, पुलिस सेवा से सेवा-निवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र सिंह चौहान, आर.एम.ओ. राम प्रकाश सिंह चौहान, उप निरीक्षक राम किशन यादव, गंगा सिंह राठौर, हरिनाथ सिंह चौहान, पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान एवं सराहनीय सेवा सम्मान से सत्यवीर सिंह, यू.पी.-112 के जागरूप कॉलर, कार्मिक शैलेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, बृजपाल सिंह, मुख्य आरक्षी मुनेष कुमार, पिंकू उपाध्याय, वीरेश चौहान, अमित कुमार, अनुज कुमार, गृह मंत्रालय द्वारा सेवा अभिलेख के आधार पर मायाराम, बृजपाल सिंह, श्री निवास तिवारी, महिपाल सिंह, रोहताश सिंह, राम निवास उपाध्याय, विवेक कुमार शुक्ल, ओमकार सिंह, नजमुल हुसैन, विकास कुमार तोमर, चन्द्रपाल सिंह, राम सिंह, संदीप अरेला, अनिल कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, राजवीर सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अंचित सिंह, अनलेश कुमार, अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, सी.ओ. लाइन संजय वर्मा, पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा, आर.आई. लाइन बृजपाल सिंह के अलावा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, ब्लॉक प्रमुख जागीर मुनेष चौहान, अमित गुप्ता, उदय चौहान, अर्जुन सिंह चौहान, पियूष चन्देल सहित अन्य अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |