रामपुर : अमेठी की डीपीआरओ रंगे हाथो पकड़ी गयी घूस लेते
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार (सम्पादक मुकेश भारती) 9161507983
रामपुर : ( सुमित कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट)
रामपुर : अमेठी की डीपीआरओ रंगे हाथो पकड़ी गयी घूस लेते
गोरीगंज (अमेठी) विजिलेंस टीम ने गुरुवार को अमेठी की डीपीआरओ श्रेया मिश्रा को उनके कार्यालय मे बाजार शुकुल मे तेनात सफाई कर्मी से 30 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथो पकड़ा ।डीपीआरओ की गिरफ्तारी से जिले के प्रशासनिक अमले मे हड़कम मचा है बाजार शुकुल ब्लाक के धनेशा राजपूत गाँव मे तेनाती के दोरान कई गंभीर आरोपो मे निलंबित व कई बार जेल जा चुका सफाई कर्मी सुशील कुमार सिंह को पिछले दिनो बहाल किया गया था ।इसके बाद से ही वे बकाया का भुगतान पाने के लिये डीपीआरओ के कार्यालय के चक्कर काट रहा था लगातार दोड़ने के बाद भी कुछ बकाया भुगतान भी हुआ शेष बकाया भुगतान के लिय घूस माँगे जाने पर उसने इसकी शिकायत 11जून को एसपी विजिलेंस लखनऊ से की एसपी विजिलेंस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व 10-12 लोगो की एक टीम गठित की । टीम बुधवार शाम जिला मुख्यालय पहुँची और एसपी से गुरुवार दोपहर महिला दरोगा व सिपाही समेत कुछ पुलिसकर्मियों की मांग की इसके बाद टीम अमेठी स्थित एक होटल पहुँची ।दोपहर बाद टीम सुशील कुमार सिंह व स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ निकली करीब पोने 2बजे विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय पहुँची यहाँ टीम ने सफाई कर्मी से 30हजार रूपये की घूस लेते डीपीआरओ श्रेया मिश्रा को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया इसके बाद टीम उन्हें लेकर पुनः स्थित होटल पहुँची यहाँ लम्बी पूछताछ के बाद देर शाम टीम उन्हें लेकर गोरीगंज स्थित उनके आवास पहुँची और ताला तोड़ कर तालाशी ली तलाशी के बाद टीम गोरीगंज थाने पहुँची और डीपीअारओ के खिलाफ केस दर्ज किया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |