Aodhya News:खीरी किसान नरसंहार के 2 वर्ष पूरे होने के बाद आशीष मिश्रा टेनी अंतरिम जमानत के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा जिला कमेटी अयोध्या ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी बीकापुर को सौपा।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता ::अयोध्या::फूलचन्द्र {C01} :: Published Dt.03.10.2023 ::Time-5:20PM::खीरी किसान नरसंहार के 2 वर्ष पूरे होने के बाद आशीष मिश्रा टेनी अंतरिम जमानत के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा जिला कमेटी अयोध्या ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी बीकापुर को सौपा।:बहुजन प्रेस-संपादक: मुकेश भारती :www. Bahujan india 24 news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Ayodhya News। ब्यूरो रिपोर्ट :फूलचन्द्र ।Date:3 October। (Month October 2023- Ayodhya News Serial: Weak -01)::( 01 Days to 07 Days)(October Month-News No-003) (Year 2023 -News No:178)
खीरी किसान नरसंहार के 2 वर्ष पूरे होने के बाद आशीष मिश्रा टेनी अंतरिम जमानत के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा जिला कमेटी अयोध्या ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी बीकापुर को सौपा।
बीकापुर अयोध्या । संयुक्त किसान मोर्चा जिला कमेटी अयोध्या द्वारा तहसील मुख्यालय बीकापुर शहीद स्मारक स्थल पर इकट्ठा होकर हाथ में काली पट्टी बांधकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी महोदय बीकापुर को सौपा।
मांग पत्र में लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार के 2 वर्ष पूरे होने के बाद भी केंद्रीय गृहमंत्री राज्य मंत्री अजय मिश्रा ट्रेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में तीन काले कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन से लौट रहे किसानों के ऊपर गाड़ी चढा कर उन्हें रौंद दिया था ।
पूर्व नियोजित हत्याकांड में पांच किसान शहीद हो गए और एक निर्दोष पत्रकार की भी जान चली गई थी इस किसान हत्याकांड के 2 वर्ष पूरे होने के बाद भी मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा टेनी अंतरिम जमानत पर बाहर घूम रहा है तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई और न ही उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया ।
दूसरी तरफ किसानों पर झूठा मुकदमा दर्ज करने प्रताड़ित किया जा रहा है किसानो के गुहार के बावजूद मोदी सरकार ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने से मना कर दिया इतना ही नहीं शहीद किसानो के परिजनों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर आज बीकापुर तहसील में किसानों ने काला दिवस मनाते हुए जिला संयोजक मायाराम वर्मा के नेतृत्व में मांग पत्र दिया ।
जिसमें किसान और मजदूर संगठनों ने कार्यवाही करने की मांग की किसानों के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जाने और शहीद किसान परिजनों को मुआवजा देने तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग मुख्य रूप से शामिल है मांग पत्र देने वालों में किसान नेता कमला प्रसाद बागी किसान सभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इशहाक जिला मंत्री अवध राम यादव शैलेंद्र प्रताप सिंहराम तेज वर्मा अवधेश निषाद इंद्रभान पांडे रामशंकर निषाद राम सुखपाल हरीश कुमार मोहम्मद हारुन राजेंद्र वर्मा अरविंद मौर्य आदि शामिल रहे। ब्यूरो चीफ फूल चन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |