Lakhimpur News:युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजपेई में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर :: पंकज कुमार राज :{LMP}:: Published Dt.10.03.2024 :Time:07:50PM :युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों को निःशुल्क स्मार्टफोन किये गये वितरित ::बहुजन प्रेस-संपादक : मुकेश भारती : :www.bahujan india 24 news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News।ब्यूरो रिपोर्ट :पंकज कुमार राज। Date:10 March (Month March 2024- Lakhimpur News Serial: Weak -02::(From 07 Days to 14 Days):(Month March News No-04) (Year 2024 News No:04)
Lakhimpur News।युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजपेई में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजपेई में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन आज दिनांक 10.03.2024 को मुख्य अतिथि वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ डी एन मालपानी, विशिष्ट अतिथि प्रो नीलम त्रिवेदी एवं प्रो सुभाष चन्द्रा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर एनo एसoएसo की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा लक्ष्य गीत ” उठें समाज के लिए उठें,स्वयं सजे वसुंधरा सवार दे” प्रस्तुत किया। एनo एसo एसo प्रभारी प्रोo सुभाष चंद्रा ने समारोह में सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान की गई गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वयंसेवकों ने इस शिविर के माध्यम से सामुदायिक सेवा व राष्ट्रहित के विभिन्न फलको को आत्मसात करते हुए कार्य किए है।
निश्चित ही यह प्रशिक्षण उनके भविष्य निर्माण में सहायक होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अतिथि डॉo डी एन मालपानी ने कहा कि आपसी सहकार के मूलभाव से प्रेरित होकर राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास के साथ साथ, सामाजिक समरसता, समय प्रबंधन का पाठ और बराबरी के लिए एकता,अनुशासन व एकजुटता का जो कार्य कर रही है वह प्रशंसनीय है।विशिष्ट अतिथि प्रो नीलम त्रिवेदी ने कहा कि एन एस एस स्वयंसेवकों के कार्य महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे भारत के एक सजग नागरिक बनकर कर्तव्यनिष्ठ बने ताकि समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।समापन समारोह के तकनीकी सत्र में अमृत काल के पंच प्रण, विकसित भारत @2047 तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा विषय पर ब्रेनस्टार्मिंग सत्र का आयोजन किया गया।
ब्रेनस्ट्रॉर्मिंग सत्र में एन एस एस स्वयंसेवक मोहम्मद जैनुल ने विकसित भारत@2047 के लक्ष्य तथा तृप्ति व वर्षा ने नागरिकों में कर्तव्य की भावना ,विवेक निषाद, रेशमा राज ने अपनी विरासत पर गर्व व गुलामी से मुक्ति पर विचार व्यक्त किए।उपासना वर्मा, लक्ष्मी ने स्वस्थ जीवनशैली के साथ सब पढ़े, सब बढ़ें के साथ एकता और एकजुटता का संदेश दिया। इसीक्रम में शिविर में ” मेरा पहला वोट, देश के लिए, स्वच्छ भारत अभियान एवं सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा ” विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें प्रिया प्रजापति प्रथम स्थान, रेशमा राज व रागिनी द्वतीय तथा लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी वोलेंटियर्स को विशेष शिविर सहभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात शिविर स्थल उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजपेई में पौधारोपण कर प्रकृति को हर भरा बनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर सुभाष चन्द्रा ने सभी अतिथियों, उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजपेई के समस्त स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया तथा सभी वोलेंटियर्स को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन एन एस एस संकल्प गीत एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। प्रो०(डा०) हेमंत पाल-प्राचार्य युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी ,उ प्र ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |