Lakhimpur News:युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नशे को ना कहें विषय पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: लखीमपुर-खीरी ::सर्वेश कुमार राज{LMP} :: Published Dt.20.06.2024 :Time:8:30PM :युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नशे को ना कहें विषय पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन :: बहुजन प्रेस -संपादक -मुकेश भारती :www. bahujan india 24 news.com
बहुजन प्रेरणा ( हिंदी दैनिक समाचार पत्र ) व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (डिजिटल मीडिया)
न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – सम्पर्क सूत्र :9336114041, 9161507983
Lakhimpur News । ब्यूरो रिपोर्ट :सर्वेश कुमार राज।। Date:20 June (Month June 2024- Lakhimpur News Serial: Weak -25):(14Days to 21Days):(Month June News No:0I) (Year-2024 News No:01)
लखीमपुर खीरी।युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं उ.प्र. शासन के निर्देशों के अनुपालन में नशा विरोधी पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय में जिंदगी को हां और नशे को ना कहें विषय पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में चीफ प्राक्टर प्रो. सुभाष चन्द्रा ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि नशीली दवाओं के दुरूपयोग को रोकने में जागरूकता कार्यक्रमों की महती भूमिका होती है। युवा विद्यार्थी नशा उन्मूलन से सम्बन्धी कार्यकमों में सहभागिता कर अन्य लोगों को भी जागरूक करें। प्रो. चन्द्रा ने गृह मंत्रालय द्वारा जारी फाइट अगेंस्ट ड्रग्स अब्यूज लिंक https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse पर सभी विद्यार्थियों को ई-प्रतिज्ञा पंजीकरण कराने हेतु जानकारी दी। रसायन विज्ञान विभाग प्रभारी मो. नजीफ एवं गणित विभाग प्रभारी मो. आमिर ने बताया कि मादक पदार्थों के सेवन से शरीर की रासायनिक प्रक्रियायें अव्यवस्थित हो जाती हैं, जिससे शारीरिक संरचना को क्षति पहुँचती है। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने नशीली दवाओं के दुरूपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं को इससे दूर रहने व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिये मादक पदार्थों के सेवन से बचने की सलाह दी तथा उपस्थित विद्यार्थियों को नशा उन्मूलन शपथ दिलाई।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अन्तर्गत योग सप्ताह के पांचवे एवं छठवें दिन दो दिवसीय ऑलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ऑनलाइन संगोष्ठी में प्रो. विशाल द्विवेदी ने अष्टांग योग का जीवन में महत्व तथा शारीरिक एवं मानसिक रोगों के निदान में योग का प्रभाव एवं भगवत गीता में समत्व योग की अवधारणा विषय पर विस्तृत जानकारी देकर योग को जीवन शैली के रूप में अपनाने पर जोर दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |