भगवान श्री कल्कि जी महाराज के रूप में प्रथम अवतार लिया युगपुरुष मोदियानन्द जी महाराज – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

भगवान श्री कल्कि जी महाराज के रूप में प्रथम अवतार लिया युगपुरुष मोदियानन्द जी महाराज

1 min read
😊 Please Share This News 😊

दुष्टों और भ्रष्टाचार्यों के संघारक भगवान श्री कल्कि जी महाराज के रूप में प्रथम अवतार लिया युगपुरुष मोदियानन्द जी महाराज

मोदियानन्द जी महाराज की कथा

पृथ्वी पर चारों ओर भ्रष्टाचार्यों का शासन 70 साल से चला आ रहा था गुजरात के समुद्र मंथन से उत्पन्न सन 2000 में भगवान श्री कल्कि महाराज के रूप में प्रथम अवतार लिया मोदीयानंद जी महाराज।


मोदियानंद जी महाराज ने लगातार 15 वर्षों तक दुष्टों और भ्रष्टाचार्यों का संघार गुजरात में करते हुए तपस्या किया सन 2014 में भारत के चराचर शीर्ष गद्दी पर प्रधानमंत्री के रूप में विराजमान हुए  । गद्दी पर आसीन होते हुए मोदीयानंद महाराज जी ने दुष्टों और भ्रष्टाचार्यों का संघार करने के लिए नोटबंदी करने का फैसला लिया आकाश से आकाशवाणी हुयी और टेलीविजन पर रात 9 :00 बजे देवता बताने लगे और गुनगान करने लगे। आज 12:00 बजे रात से  500/रु0 और  1000/रु0 के नोट बंद कर दिए जाएंगे जिसका प्रभावित हुआ की दुष्ट ,असुर ,भ्रष्टाचारी लोगों में भय व्याप्त हो गया चारों ओर हाहाकार मच गया किया हजारों करोड रुपए लेकर किधर जाएं किस बैंक में जाएं और कहां जमा करें कैसे इस काले धन को एक नंबर सफ़ेद धन में करें।

श्री मोदियानन्द जी महाराज को जब क्रोध आया तो उठाया शस्त्र :-
पहला शास्त्र – हिंदू मुस्लिम नागपास्त- जिसके प्रकोप से कोई दानव ,राक्षस सुख शांति  से जीवन जी नहीं सकता 

दूसरा शास्त्र – ईडी और सीबीआई कालपास्त-जिसके प्रकोप से कोई दानव ,राक्षस जेल से बाहर नहीं निकल सकता

तीसरा शास्त्र – चक्र सुदर्शन शुद्धिकरणपास्त-जिसके प्रकोप से कोई दानव ,राक्षस की सभी शक्तियां जैसे धन ,राजनैतिक बल नष्ट हो जाता है थकहार कर बीजेपी के शुद्धिकरण गंगा जल से स्नान कर मोदियानन्द जी महाराज की शरण में जाने से सारा पाप कट जाता है अर्थात पापमुक्त हो जाता है।

जिसके भय से ललित मोदी नाम का भ्रष्टाचारी पृथ्वी छोड़कर समुद्र उसे पर भाग गया और इंग्लैंड नाम के टापू पर जाकर अपना बसेरा बनाया। जिसके भय की कथा नीरव मोदी और मेहुल चौकसी कल्कि अवतार के बारे में सुना और इसको बकवास बताया कल्कि अवतार महाराज नाराज हो गए और तीसरा नेत्र जैसे खोला तो भय और प्रकोप से नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पृथ्वी छोड़कर भाग गए और जल समाधि लेने के लिए इंग्लैंड की धरती पर पहुंच गए जल समाधि तो मिली नहीं दूत वहां से पड़कर ले आए और आज जेल की सजा भोग रहे हैं।


कथा का वर्तान्त :

(1) मोदियानन्द जी महाराज की कथा सुनकर एक हीरा व्यापारी गौतम अडानी जो बड़ी तंगी और हालात में अपना जीवन गुजर बसर कर रहा था कथा सुनकर वसीभूत हुआ और उसने कथा को आत्मसात किया। गौतम अडानी काली अंधेरी रात में गुमनामी से उठकर भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे अमीर आदमी बन गया। और वैभव और विलासिता का जीवन व्यतीत करने लगा।

(2) मोदियानन्द जी महाराज की कथा सुनकर छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार नाम के कुछ महानभाव महाराष्ट्र नामक प्रदेश में रहते थे जिनको भ्रष्टाचारी नाम का कोड लग चुका था बहुत जगह दवा कराए लेकिन ठीक नहीं हुआ उसके उपचार के लिए कांग्रेसी नामक डॉक्टरों ने कई प्रकार की दवाइयां और ऑपरेशन किया लेकिन ठीक नहीं हुए। इड़ी और सीबीआई नामक काल उनका पीछा  करने लगे जीवन का डर सताने लगा कि अब जेल हो जाएगी तब जेल हो जाएगी तो किसी ने सुझाव दिया कि मोदियानन्द जी  महाराज की कथा सुनो और उनकी शरण में चले जाओ शुद्धिकरण नामक गंगाजल बीजेपी से शुद्ध करके आपको अपनी शरण में ले लेंगे और आप सभी पाप मुक्त हो जाओगे। तीनों ने ऐसा ही किया और आज पाप मुक्त हो चुके हैं इड़ी और सीबीआई नामक काल भी आज उनसे डरते हैं।

(3) नीरव मोदी और मेहुल चौकसी कल्कि अवतार के बारे में सुना और इसको बकवास बताया कल्कि अवतार मोदियानन्द जी महाराज नाराज हो गए और तीसरा नेत्र जैसे खोला तो भय और प्रकोप से नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पृथ्वी छोड़कर भाग गए और जल समाधि लेने के लिए इंग्लैंड की धरती पर पहुंच गए जल समाधि तो मिली नहीं दूत वहां से पड़कर ले आए और आज जेल की सजा भोग रहे हैं। 

(4) दिल्ली के हृदय पर शासन करने वाला दुष्ट और राक्षस प्रवृत्ति का अहंकारी अभिमानी शासक ऋषि मुनि श्री श्री 1008 अन्ना हजारे महाराज की कृपा से भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाते हुए दिल्ली की गद्दी पर जा बैठा जिसका नाम केजरीवाल था उसकी जीवन की सबसे बड़ी भूल यह थी मोदियानन्द जी महाराज के शरण में नहीं गया। दिल्ली के शासन व्यवस्था को उसने तार तार कर दिया गरीब मजलूम और मुसलमान के लिए सरकारी स्कूल की व्यवस्था को ठीक करते हुए सरकारी स्कूलों की बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ी कर दी और उसमें अंग्रेजी और वर्ल्ड क्लास की शिक्षा देना प्रारंभ कर दिया जिससे गरीब मजलूम और मुसलमान के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने लगे और विकास करने लगे। दिल्ली की जनता को पेय जल पदार्थ आसानी से उपलब्ध होने लगा।रोड सड़क और नालियों का निर्माण करवाने लगा। बिजली 24 घंटे आने लगी और मुफ्त मिलने लगी। दिल्ली शहर गंदगी से निकलकर एक स्वच्छ शहर के रूप में अपने आप को गौरवान्वित महसूस करने लगा।
दुष्ट केजरीवाल की डंका बजने लगी और पंजाब में इसकी शासन और सत्ता आ गई जिससे श्री श्री 1008 अन्ना हजारे महाराज बहुत ही आत्मग्लानि महसूस करने लगे श्री श्री 1008 अन्ना हजारे महाराज मोदी आनंद महाराज से निवेदन किया कि केजरीवाल से दिल्ली को निजात दिलाई जाए। मोदियानन्द जी महाराज ने अपने ईडी और सीबीआई दूत को भेज कर केजरीवाल को शराब घोटाले में पड़कर जेल भेज दिया तब से केजरीवाल दंड भोग रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!