Palia News: रामचन्द्र गौतम एड0 के विरुद्ध दर्ज एफआईआर मामले में पलिया बार एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
रामचन्द्र गौतम एड0 के विरुद्ध दर्ज एफआईआर मामले में पलिया बार एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन (Ramchandra Gautam Advocate)
पलिया:Date-15-7-2024 तहसील पलिया बार एसोसिएशन के द्वारा विधायक रोमी साहनी के प्रतिनिधि के द्वारा आम जनमानस की आवाज को दबाने के उद्देश्य से अधिवक्ता रामचन्द्र गौतम पर गलत तरीके से कराई गई एफआईआर को वापस लिए जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार आरती यादव को सौंपा। अधिवक्ता रामचन्द्र गौतम द्वारा व्हाट्सएप पर खनन माफिया द्वारा शारदा नदी में मानक से ज्यादा खनन किये जाने के विरोध में अपना पक्ष वेवाकी से निष्पक्ष भाव से रखा और खनन माफिया और उनके आकाओं के बारे में जिक्र किया जिससे नाराज होकर एफआईआर दर्ज करवा दी गयी। अधिवक्ता रामचन्द्र गौतम का कहना है कि स्वतंत्र भारत में सही बात कहना क्या गलत हैं। खनन माफियों पर किसी का हाथ नहीं हैं तो कैसे इतने बड़े पैमाने पर खनन हो गया की शारदा नदी की जलधारा ही बदल गयी इसकी जॉच निष्पक्ष होनी चाहिए। दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए न की पर्दा फांस करने वाले लोगो पर कार्यवाही होनी चाहिए।


अधिवक्ताओं ने अपने ज्ञापन में शारदा नदी में अवैध तरीके से किए गए अवैध बालू खनन का जिक्र करते हुए खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाई किए जाने की मांग करते हुए जल्द मुकदमा वापस किए जाने को कहा,इस दौरान मौजूद रहे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीश द्विवेदी, महामंत्री अरुण अवस्थी, जीवन प्रकाश मेनरो, रामचंद्र गौतम ,अर्जुनलाल गौतम सहित दर्जनों अधिवक्ता और समर्थक रहे मौजूद।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
