बलरामपुर : जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में ओपीडी सेवाएं हुईं शुरू – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बलरामपुर : जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में ओपीडी सेवाएं हुईं शुरू

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )


बलरामपुर : जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में ओपीडी सेवाएं हुईं शुरू

बलरामपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी. बी. सिंह ने आज से जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में अपनी ओपीडी सेवाएं देना शुरू कर दिया है । प्रदेश में चिकित्सकों की कमी दृष्टिगत आम जनता को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराये जाने में आ रही कठिनाइयों के दृष्टिगत प्रदेश में प्रशासनिक पदों पर तैनात प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षिका मंडलीय चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षिका जिला पुरुष /महिला/ संयुक्त चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सीय कार्य (क्लीनिकल वर्क ) किए जाने के संबंध में शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ सप्ताह में तीन दिन यथासंभव दो घंटे प्रति दिवस चिकित्सीय कार्य किया जाएगा । चिकित्सालयों में तैनात प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक / अधीक्षिका तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अधीक्षिका द्वारा भी यथासंभव अपनी विशेषज्ञता के अनुरूप चिकित्सीय दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा । सामान्य विधा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ अधीक्षिका द्वारा भी ओपीडी में मरीजों को देखा जाएगा।आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ० वी० बी० सिंह द्वारा कुल 11 मरीजों की चिकित्सीय जांच कर उन्हें उपचार एवं सलाह दिया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ओ पी डी में आये मरीजों को कोविड 19 के टीकाकरण हेतु जागरूक भी किया। उन्होंने जनपदवासियों से अपील भी किया है कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग अपना कोविड 19 का टीकाकरण यथाशीघ्र अवश्य करवा लें, जिससे जनपदवासी कोविड 19 के प्रति प्रतिरक्षित हो जाय।


बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार/
बहुजन इण्डिया 24 न्यूज
बलरामपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!