Lakhimpur News:नम आंखों से सुपुर्दे-ए – ख़ाक हुआ दसवीं मोहर्रम का ताजिया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन प्रेरणा जिला संवाददाता एजाज अहमद
नम आंखों से सुपुर्दे-ए – ख़ाक हुआ दसवीं मोहर्रम का ताजिया
बरवर कस्बे में दसवी मोहर्रम का जुलूस दोपहर बाद मोहल्ला कोट इमामवाडे से इमाम हुसैन अलविदा या अली या हुसैन की सदाओ के बीच उठा।जिसमे अकेदतमंदो ने जुलूस मे शिरकत की, जुलूस में मातमदारो ने कमा और जंजीरों का मातम कर अपने को लहू लुहान कर लिया, जुलूस में जबरदस्त मातमदारी हुई, जुलूस के आगे अलम और हुसैनी झंडा लहरा रहा था, जिसमें अंजुमन हुसैनिया के मातम दारो ने जमके सीना जनी और नोहा खानी की जुलूस में जंजीरों के मातम से मातम दारो ने मातम किया।
पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में ऐसी कुर्बानी पेश की जिसकी दुनिया में कोई मिसाल नहीं मिलती है जिसमे उन्होंने अपने भाई भतीजे और बेटों सहित मैदान ए कर्बला में 72 लोगों की कुर्बानी – दी इमाम हुसैन ने दुनिया को बताया कि हक- हक होता है और बातिल-बातिल होता है और हमेशा सच्चाई की ही जीत होती है इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए अकीदत के साथ यह त्यौहार मनाया जाता है। जुलूस मोहल्ला कोट इमामबाड़ा से दोपहर बाद उठा जुलूस जामा मस्जिद के पास कुछ देर रूककर मातम किया गया उसके बाद बरवर बस अड्डे मुख्य मार्ग से होता हुआ विनोद कुमार चौराहे से होता हुआ पश्चिम मोहल्ला स्थित मीठाऊआ कुएं पर समाप्त हुआ जुलूस इसके बाद ईद गाह में सुपुर्द ए खाक किए गए ताजिए। इस जुलूस में थाना अध्यक्ष पसगवां दीपक राठौर व बरवर चौकी प्रभारी राजकुमार सरोज अपने भारी संख्या में पुलिस के जवानो के साथ मौजूद रहे। न. प. बरवर के पंप ऑपरेटर बृजभूषण द्विवेदी सहित समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा जुलूस का नेतृत्व अंजुमन के अध्यक्ष तहसीन हैदर ने किया। राहत जैदी,अली शाहबाज,महबूब आलम, प्रिंस ज़ैदी,जावेद जैदी, शावेज जैदी, अता हैदर, शहनवाज हुसैन, नदीम अब्बास सहित सकड़ो लोग मौजूद रहे।
तहसीन हैदर,शुजाअत हसन, प्रिंस, इमरोज़, अली कौनैन, अली अब्बास अरमान, सुभहान , शीबू, आकिल, शाहनवाज, सैफ, आफताब, अमन मिर्जा, जिला संवाददाता एजाज अहमद
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |