Lakhimpur News:लखीमपुर खीरी में कावड़ यात्रा की तैयारी में जुटा प्रशासन। डीएम एसपी ने ग्राउंड पर जाकर किया निरीक्षण अफसर को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
लखीमपुर खीरी में कावड़ यात्रा की तैयारी में जुटा प्रशासन। डीएम एसपी ने ग्राउंड पर जाकर किया निरीक्षण अफसर को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
लखीमपुर खीरी । Date-20-07-2024 । आषाढ़ के अंतिम दिन गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व सावन में होने वाली लखीमपुर खीरी में कावड़ यात्रा की तैयारी में जुटा प्रशासन। डीएम एसपी ने ग्राउंड पर जाकर किया निरीक्षण अफसर को दिया आवश्यक दिशा निर्देश ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर लखीमपुर खीरी का प्रशासन कावड़ यात्रा में होने वाले मार्ग का जायजा लिया। शिविर लगाकर उनमें प्राथमिक इलाज और स्कैन जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद ने कावड़ यात्रा से संबंधित मार्गों का एडीएम संजय कुमार सिंह समिति अफसर की टीम भ्रमण करते हुए गोला गोकर्णनाथ पहुंचे। रूट डायवर्जन ट्रैफिक प्लान , साफ- सफाई सहित विभिन्न बिंदुओं के संबंध में जानकारी के लिया और दिया आवश्यक दिशा निर्देश। डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टि से सड़क- मार्ग पर जरूरी कार्य कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गोला गोकर्णनाथ में कावड़ मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |