Azamgarh News:चालीस साल से गांव का नक्शा गायब विवाद में फसी पैमाईस, गांव का दबंग कर लेना चाहता है जबरन कब्ज़ा।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
चालीस साल से गांव का नक्शा गायब विवाद में फसी पैमाईस* गांव का दबंग कर लेना चाहता है जबरन कब्ज़ा।
संवाददाता -मेहनगर। मामला ग्रामसभा टांड़वा ख़ास का हैं दबंगों से परेशान हैं अनुसूचित जाति के लोग। गांव का दबंग ठाकुर जबरन खेत पर कब्ज़ा करने की नीयत से पुलिस का सहारा लेकर जूते हुये खेत में नहीं लगने दें रहा हैं धान की फसल । बीजेपी के नेताओं की सह पर दलित की ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने की नीयत रखता हैं।
मामला तहसीलदार और एसडीएम के पास पहुंचा अधिकारी भी हैं परेशान बार बार लेखपाल से आख्या मगाई जा रही हैं लेखपाल ने अपनी आख्या में लिख चुका हैं की नक्शा गांव का नहीं हैं। फिर भी दबंग किसी कीमत पर मानने को तैयार नहीं हैं। दबंगों द्वारा ग्राम सभा टंडवा ख़ास में राजस्व नक्शा न होने से अजय अनन्त चौधरी पुत्र स्व. शिव फेर राम की जोत की ज़मीन आराजी नंबर 511रकबा 0.0632 हेक्टेयर वा आराजी नंबर जी 662क रकबा 0.0320 को जबरदस्ती चन्द्रभान सिंह पुत्रगण स्व. परशुराम सिंह आदि वा प्रशांत सिंह पुत्र राजकुमार सिंह पुलिस प्रशासन द्वारा मिलकर कब्जा करना चाहता है पूर्व में कई बार प्रयास कर चुका है इस संबंध में 31/07/2024 को जबरदस्ती पुलिस द्वारा पीड़ित को घर से उठा कर उसका 107/116 में चालान कर दिया था जबकि उक्त आराजी नंबर पर बाप दादाओं से 40 -50 वर्षों से उसका कब्जा है और उसपर खेती करता चला आ रहा हैं। इस संबंध में पीड़ित ने दिनाक 22/07/2024 वा पुनः 03/08/2024 को तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र लिखा था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस संबंध में थाना प्रभारी तरवा को भी प्रार्थना पत्र लिखा था ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |