Ayodhya News:कोटेदार के खिलाफ हुआ धरना प्रदर्शन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
कोटेदार के खिलाफ हुआ धरना प्रदर्शन
अयोध्या जिले के विकास खंड पूरा क्षेत्र अंतर्गत मडना गांव में मंगलवार के दिन कोटेदार बिजेंद्र यादव के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने राशन वितरण में कथित मनमानी और अनियमितताओं के खिलाफ उठाई आवाज,ब्लॉक प्रमुख पूरा ऊषा सिंह और प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के मडना आवास पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार बिजेंद्र यादव गरीब और दलित परिवारों को मिलने वाला राशन बिचौलियों को बेच देता है और शिकायत करने पर धमकाता है। धरना प्रदर्शन के दौरान महिलाओं और पुरुषों ने प्रमुख के निवास के परिसर में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद, मडना गांव की जनता ने ब्लॉक प्रमुख ऊषा सिंह के घर का घेराव कर दिया और न्याय की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार ने राशन वितरण में घटतौली की है और आम जनता के साथ गाली-गलौज की है। इस शिकायत पर प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने डीएसओ बृजेश मिश्रा से संपर्क किया। डीएसओ ने तुरंत सप्लाई इंस्पेक्टर पूजा सिंह को मौके पर जाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पूजा सिंह ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए और मामले की जांच की। और कहा कि जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी । यह भी उल्लेखनीय है कि कोटेदार बिजेंद्र यादव की दुकान पहले भी चार बार सस्पेंड हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद उसने स्थानीय जनता के साथ बदसलूकी जारी रखी है।
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या -फूलचन्द्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |