गोंडा : जनपद गोंडा से अजय सिंह ने टिकरी बाजार से सुदामापुर चौराहा तक सांसद गोंडा को पत्र लिखकर रोड बनवाने की मांग की
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : (जितेन्द्र कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
गोंडा : जनपद गोंडा से अजय सिंह ने टिकरी बाजार से सुदामापुर चौराहा तक सांसद गोंडा को पत्र लिखकर रोड बनवाने की मांग की।
माननीय सांसद गोंडा जी ये सड़क टिकरी बाज़ार से सुदामापुर चौराहे तक जाती है लिदेहना तक के लोग इसपर आते जाते हैं मैंने बहुत चिट्ठी लिखी मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की पर कुछ नहीं हुआ ठठेरपुरवा विस्फोट के बाद इसपर कुछ काम शुरु हुआ लेकिन वो भी जल्दी ही टूट जायेगा क्योकि सड़क पर पानी भर जाता है मेरा निवेदन है कि इसको कंक्रीट का बनवाने की कृपा करें, निवेदन ही कर सकते हैं क्योकि केवल वोट ही देने की ताकत है, सब एक जैसा ही बर्ताव करते हैं लोकतंत्र में जनता को असीमित अधिकार है पर हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे वोटो से मंत्री विधायक और सांसद बनने के बाद वो मालिक बन जाता है और हमारे पास गिडगिडाने के अलावा कोई चारा नहीं होता ।
जिला ब्यूरो चीफ गोण्डा उo प्रo
जितेन्द्र कुमार
मोबाइल नंबर 9919263925

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
