Lakhimpur News: स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ई-प्रतिज्ञा कार्यक्रम वाईडीसी कालेज लखीमपुर में आयोजित – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur News: स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ई-प्रतिज्ञा कार्यक्रम वाईडीसी कालेज लखीमपुर में आयोजित

1 min read
😊 Please Share This News 😊

Lakhimpur News: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस 2024 के अनुसरण में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ई-प्रतिज्ञा कार्यक्रम का अयोजन जिला प्रशासन लखीमपुर खीरी द्वारा युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक कुमार मुख्य विकास अधिकारी खीरी, विशिष्ट अतिथि महेन्द्र प्रताप सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल ने की एवं कार्यक्रम का संयोजन व मंत्रालय से समन्वय जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम ने किया। कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन करते हुए प्रो० सुभाष चन्द्रा ने ‘बुरी संगति से नाता तोड़ो, नशे की लत को जल्दी छोडों पर प्रकाश डाला।

नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त अभियान पर शार्ट फिल्म दिखाई गई। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा ई-प्रतिज्ञा दिलाई गई।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के विभिन्न बिन्दुओं पर सार रूप में चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को भविष्य निर्माण हेतु जानकारी साझा की। साथ ही सफलता प्राप्त करने के लिए जीवन में अनुशासन एवं व्यवस्थिति कार्ययोजना बनाने के लिए संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम ने नशा मुक्त अभियान से सम्बन्धित कार्यक्रमों के बारे में छात्र-छात्राओं से विमर्श किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल ने कहा कि छात्र-छात्रा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़े और ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’ को साकार करने में सहयोग दें। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने स्वामी विवेकानन्द युवा तकनीकी सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत परास्नातक छात्र-छात्राओं को टैबलेट / स्मार्ट फोन का वितरण भी किया। कार्यक्रम का सफल संचालन चीफ प्रॉक्टर प्रो० सुभाष चन्द्रा ने किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं सहित जिला समाज कल्याण विभाग के अधीक्षक सौरभ गुप्ता, कृपा शंकर श्रीवास्तव व कर्मचारी उपस्थित रहें। करें

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!