Rampur News:रामपुर में आए दिन दलित समाज पर बढ़ रहा अत्याचार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Rampur News:सम्मानित साथियों बड़ा दुख का विषय है कि तहसील मिलक क्षेत्र जनपद रामपुर में आए दिन दलित समाज पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। जिसका मामला ग्राम निवासी नंदराम जाटव ग्राम पंचायत कामोरा, थाना शहज़ादनगर का मामला है जो की वर्तमान ग्राम प्रधान पुत्र सद्दाम उस्मानी और दबंगई साथियों के साथ मिलकर नंदराम जाटव को घर में बंद करके लाठी डंडे वा लोहे की राड से मारा है।
जिसमें नंदराम की टांगे फैक्चर और गंभीर चोटे आई हैं जिसका उपचार जिला अस्पताल रामपुर में चल रहा है जिसमें नंदराम ने बताया है कि वोट ना देने के बजाज है वजह से आए दिन मेरे साथ मारपीट बा जाति सूचक शब्दों से हमला करता है। रात नंदराम के मुंह में थूक रहा था और उसके मुंह में जानवर के मांस का टुकड़ा भी डाल रहा था। जब मैं गदर काटा तो मुझे बहुत मारा और जिसने गवाही दी हसन दुल्ला को भी मारा था। जिसकी खबर हमें प्राप्त हुई तो हम मौके पर पहुंचे राजीव अंबेडकर, दिनेश बाबू, भीम प्रिय गौतम, राजेश कुमार आदि।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |