Kushinagar News:कुशीनगर में अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में कोटा दिए जाने के मामले में भारत बंद – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Kushinagar News:कुशीनगर में अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में कोटा दिए जाने के मामले में भारत बंद

1 min read
😊 Please Share This News 😊

कुशीनगर।आज बुधवार को जिला मुख्यालय कुशीनगर में अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में कोटा दिए जाने के मामले में भारत बंद का आह्वान किया गया। बहुजन समाज पार्टी व सहित अन्य संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया।
कार्यकर्ताओं ने आरक्षण में कोटा दिए जाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अस्वीकार कर दिया। कहा कि यह सब सरकार का षड्यंत्र है। मांग उठाई की भारत सरकार इस मामले में शीघ्र ही कानून बनाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निरस्त कराए।
भारत बंद का आह्वान करते हुए बुधवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के भारी संख्या में कार्यकर्ता प्रदर्शन कर जिला मुख्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरक्षण में कोटा किसी भी सूरत में स्वीकार न किये जाने की बात कही। अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम कुशीनगर को सौंपा और जम कर नारेबाजी की।
कार्यक्रम को बसपा जिलाध्यक्ष कुशीनगर रमेश कुमार ने संबोधित करते हुए ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के उक्त आदेश को लागू नहीं किया जाएगा,लेकिन समाज में भ्रम की स्तिथि न बने इसके लिए सरकार को संसद में अध्यादेश लाकर अपनी बात स्पष्ट कर देना चाहिए। जिला प्रभारी बसपा सुरेशचंद्र भारती ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में कोटे को लेकर सरकार की नीयत ठीक नहीं है।

आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट भी केंद्र सरकार के इशारे पर कार्य कर रहा है। सरकार आरक्षण की व्यवस्था सरकारी नौकरियां खत्म कर धीरे-धीरे समाप्त करती जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज सरकार के इस रवैया को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।
आरक्षण के इस मामले पर अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित संगठनों में रोष व्याप्त है। कार्यक्रम इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अमरजीत प्रसाद, अमरजीत भारती, मैनेजर भारती, सुधीर त्यागी, महात्मा प्रसाद, वकील विजय गौतम, वकील ओमप्रकाश, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी, जय श्री प्रसाद, रितेश सागर, युवा नेता चंद्रशेखर आर्य , दुर्गेश कुमार, जितेंद्र भारती, ऋतुराज कुमार,रोशनलाल भारती,भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।बंद की घोषणा को देखते हुए धरना प्रदर्शन की घोषणा के मद्देनजर सुरक्षा के लिए पुलिस की जिला मुख्यालय सभी मुख्य चौराहों पर डयूटी लगाई गई थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!