समस्तीपुर : समस्तीपुर ज़िले को 04 ऑक्सीज़न प्लांटों की मिलेगी सौगात :-नित्यानंद राय
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट )
समस्तीपुर : समस्तीपुर ज़िले को 04 ऑक्सीज़न प्लांटों की मिलेगी सौगात :-नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं उजियारपुर के सांसद नित्यानन्द राय रविवार को अपने विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर समस्तीपुर पहुंचे। उन्होने हरपुर एलौथ स्थित बीजेपी कार्यालय में मिडिया को संबोधित किया। अपने सम्बोधन में केंद्रीय मंत्री ने समस्तीपुर एवं उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंदर हो रही कई योजनाओं की जानकारी पत्रकारों को दिया। श्री राय ने बताया की कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीज़न की कमी की बात सामने आयी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंभीरता से लिया और इसे दूर करने के लिए हर संभव प्रयास की रूपरेखा तैयार कर इस पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसी के तहत करोडों की लागत से प्रधानमंत्री केयर फंड के सौजन्य से जिले में तीन ऑक्सीज़न प्लांट समस्तीपुर सदर अस्पताल, पटोरी अनुमंडल अस्पताल एवं पूसा में लगाये जा रहे हैं। बता दें की उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र देश का पहला संसदीय क्षेत्र बन गया है, जहां सांसद निधि कोष से एक लोकसभा क्षेत्र में दो ऑक्सीज़न प्लांट दलसिंहसराय के देसुआ एवं वैशाली जिले के पातेपुर स्थित बहुआरा में लगाने की अनुमति मिली है। दलसिंहसराय शहर के मध्य 32 नंबर रेलवे गुमटी पर आरओबी के संदर्भ में मंत्री ने बताया की इसके निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, 61 करोड़ की लागत से यह पुल बनेगी। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड इस योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बना रहा है, डीपीआर बनते ही आरओबी के निर्माण का टेंडर हो जाएगा और पुल निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा, जिससे दलसिंहसरायवासियों को भयंकर जाम से मुक्ति मिल जाएगी। मौके पर इसका नक्शा भी पत्रकारों को दिखाया गया। इसी संवाददाता सम्मेलन में नित्यानन्द राय ने सड़क से जुड़ी कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी दी। मुसरीघरारी, ताजपुर एवं दलसिंहसराय एनएच पर 03 फ्लाईओवर ब्रिज भी बनेगी, जिसकी लंबाई 700 मीटर की होगी। इसके साथ ही हाजीपुर- मोहिउद्दीननगर- बछवाड़ा एनएच सड़क निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा की समस्तीपुर जिला के अंदर भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है, वैशाली जिले में अभी भूमि अधिग्रहण का कुछ काम बाकी है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। टोटल प्रोजेक्ट 661 करोड़ का है, लेकिन फिलहाल प्रथम फेज में महनार से बछवारा तक पीसीसी सड़क बनेगी, इसकी लागत 400 करोड़ है। 42 किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई 10 मीटर यानी लगभग 32 फीट के आसपास होगी। इसके लिए मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, मोहिउद्दीननगर विधायक राजेश कुमार, पातेपुर विधायक लखिन्द्र जी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामसुमिन सिंह, शील राय, लालगंज विधायक संजय जी, राजेश, सीता देवी, शैलेश जी, वीणा देवी, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |