गोंडा : डीएम ने तीसरी लहर के दृष्टिगत पीकू अस्पताल व कोविड एल2 हास्पिटल का किया औचक निरीक्षण – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोंडा : डीएम ने तीसरी लहर के दृष्टिगत पीकू अस्पताल व कोविड एल2 हास्पिटल का किया औचक निरीक्षण

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : ( राम बहादुर मौर्य- ब्यूरो रिपोर्ट )


गोंडा : डीएम ने तीसरी लहर के दृष्टिगत पीकू अस्पताल व कोविड एल2 हास्पिटल का किया औचक निरीक्षण

कोरोना की संभावित तीसरी लहर सेे बचाव के दृष्टिगत सोमवार को डीएम मार्कण्डेय शाही ने जिला अस्पताल में निर्माणाधाीन पीआईसीयू (पीकू) वार्ड तथा कोविड-19 एल2 हाॅस्पिटल का औचक निरीक्षण किया तथा कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश प्रमुख अधीक्षक डा0 घनश्याम सिंह को दिए हैं।
बताते चलें कि जिला अस्पताल में 10 बेड का पीकू वार्ड जेई व एईज के लिए पहले से बना हुआ है परन्तु मैनपावर की तैनाती व कार्य अधूरे रहने के कारण पीकू वार्ड अभी चालू नहीं हो सका है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पीकू वार्ड के सामने ही 20 बेड का सर्जिकल वार्ड बना हुआ है जिससे पीेकू वार्ड को जोड़ दिया जायेगा जिससे पीडियाट्रिक वार्ड (पीकू वार्ड) की क्षमता 30 बेड की हो जाएगी जिसमें बच्चों का इलाज किया जाएगा।
इसके अलावा जिला अस्पताल में संचालित 180 बेड की क्षमता वाले कोविड-19 लेवल-2 हास्पिटल में से 80 बेड बच्चों के लिए आरक्षित करते हुए तैयारी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि एल2 हास्पिटल में इस समय 28 वेंटिलेटर हैं तथा सभी क्रियाशील हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा दी जाएगी।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द पीकू वार्ड का कार्य पूर्ण कराकर वहां पर कार्मिकों की तैनाती करें जिससे तीसरी लहर के आने पर बच्चों के इलाज में कठिनाई न होने पाए।निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, प्रमुख अधीक्षक डा0 घनश्याम सिंह, ओएसडी शिवराज शुक्ल मौजूद रहे।


राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!