गोंडा : जिला जज, डीएम व एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : ( राम बहादुर मौर्य- ब्यूरो रिपोर्ट )
गोंडा : जिला जज, डीएम व एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण
सोमवार को जनपद न्यायाधीश मयंक जैन, डीएम मार्कंडेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जिला कारागार का संयुक्त औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बैरकों में सघन तलाशी अभियान चलाएं और एक-एक बैरक की तलाशी लें।निरीक्षण के दौरान जिला जज व डीएम ने कैदियों से बात की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिला जज तथा जिलाधिकारी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि जेल में निरुद्ध कैदियों को आत्म निर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए एनआरएलएम से जोड़े तथा कौशल विकास मिशन के सहयोग से अन्य रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाएं। इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीएम ने कैदियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग की कक्षाएं भी चलवाने के निर्देश दिए। डीएम ने जेल परिसर में विधिवत साफ-सफाई सुनिश्चित कराने एवं जेल मैनुअल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। जेल अधीक्षक द्वारा जनपद न्यायाधीश को अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिला जेल गोंडा में कुल 1029 कैदी तथा अस्थाई जेल में 60कैदी निरुद्ध हैं जिसमे जिला जेल में दोष सिद्ध 214, विचाराधीन 791, एनएसए के तहत 06 तथा अस्पताल में 18 कैदी हैं। इसी प्रकार अस्थाई जेल में 02 दोष सिद्ध तथा 58 विचाराधीन कैदी हैं। औचक निरीक्षण में जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह, ओएसडी शिवराज शुक्ल सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ गोंडा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |