मैनपुरी : ग्राम बसावनपुर थाना एलाऊ सुबह 7:00 बजे यह सूचना प्राप्त हुई है की बसामन पुरके हरप्रसाद पुत्र स्वर्गीय विजई की हो गई हत्या
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मैनपुरी : ( सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट )
मैनपुरी : ग्राम बसावनपुर थाना एलाऊ सुबह 7:00 बजे यह सूचना प्राप्त हुई है की बसामन पुरके हरप्रसाद पुत्र स्वर्गीय विजई की हो गई हत्या
ग्राम बसावनपुर थाना एलाऊ सुबह 7:00 बजे यह सूचना प्राप्त हुई है की बसामन पुरके हरप्रसाद पुत्र स्वर्गीय विजई की हत्या हो गई है। मौके पर थाना पुलिस एलाऊ के साथ मैं क्षेत्राधिकारी नगर आया तो घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली कि हर प्रसाद जी दो बेटियां थी बड़ी बेटी का नाम पूजा पत्नी श्री मोहर सिंह और छोटी बेटी का नाम आरती पत्नी श्री गोविंद । हरप्रसाद ने पहले ही अपनी दोनों बेटियों और पत्नी के नाम वसीयत कर रखा था की मेरे मरने के बाद मेरी पूरी संपत्ति में से आधे की मालकिन मेरी पत्नी होगी और शेष आधे में मेरी दोनों बेटियों को हिस्सा मिलेगा।बड़ा दामाद लॉक डाउन के बाद से आकर ससुराल में ही रह रहा था और शराब पीने का आदी था आए दिन उसकी लड़ाई हरप्रसाद और छोटी बेटी के घरवालों से होती रहती थी उसे इस बात की नाराजगी थी हरप्रसाद अपनी छोटी बेटी और दामाद को ज्यादा मान सम्मान देते हैं यही नहीं वह बार-बार पूरी संपत्ति अपनी छोटी बेटी को बैनामा कर देने की धमकी भी देते रहते हैं। हरप्रसाद ने छोटे दामाद को मोटरसाइकिल भी खरीद कर देने की तैयारी कर ली थी इन सब बातों से आहत मोहर सिंह कल शाम को शराब पिया और हरप्रसाद के हत्या की योजना बना डाली जब सास ससुर और पत्नी बच्चे सब सो गए तो चुपके से उठकर फावड़े से उसने ससुर की गर्दन पर यह जोरदार प्रहार किया और ससुर की मृत्यु हो गई इसके बाद रात में ही उसने धीरे से अपनी मोटरसाइकिल उठाई और घटनास्थल से फरार हो गया।छोटे दामाद के द्वारा तहरीर दी गई है। मौके पर पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रवाना किया जा रहा हैसाथ ही दो टीमें अभियुक्त मोहर सिंह की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों के लिए रवाना कर दी गई है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है फील्ड यूनिट के द्वारा सुसंगत प्रदर्श संकलित किए जा रहे हैं। किसी प्रकार कि कोई समस्या नहीं है अभियुक्त मोहर सिंह की पत्नी अभी पुलिस हिरासत में है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |