तमकुही राज के गुदरी मोहल्ले में तेज विस्फोट की आवाज से सहमे लोग।
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
सलेमगढ़/कुशीनगर : ( जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )
तमकुही राज के गुदरी मोहल्ले में तेज विस्फोट की आवाज से सहमे लोग।
सलेमगढ़/कुशीनगर, बुधवार को तकरीबन 8 बजे रात में तमकुही राज के गुदरी मोहल्ले में अचानक हुए बम विस्फोट में दीवॉले चकनाचूर हो गई जिस घर मे विस्फोट हुआ उस घर के परखच्चे उड़ गए विस्फोट इतना तेज धमाकेदार था कि लोगो के होश उड़ गए लोगो में अफरातफरी मच गई घटना कि सचाई जानने पर लोग अपने अपने घरों में डर के बैठ गए बताते चले की विस्फोट मे एक छोटी सी बच्ची जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष बताया जा रहा है दूर तक जा के गिरी हुई घायल अवस्था में मिली जिसको उपचार के लिए हस्पताल ले जाया गया जहां विस्फोट हुआ वाहा के लोगो का कहना है कि विस्फोट वाले घर में बहुत पहले से पटाखे का कारोबार होता था अब ये धमाका बारूद का था या किसी विस्फोटक पदार्थ का ये तो अब जांच का विषय है लेकिन इतने दिनों से बारूद से पटाखा बनाने का काम शुरू था और कई बार इसी तरह का धमाका पहले भी हो चुका है प्रशासन के जिम्मेवार पद पर बैठे लोगो के द्वारा लीपा पोती कर के मामले को जैसे तैसे निपटा दिया गया जिस तमकुही राज मे परगना मजिस्ट्रेट पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस चौकी इंचार्ज रहते है वाहा इतने दिनों से अबैध रूप से चल रहे पटाखा बनाने की छोटी फैक्ट्री किसके आशीर्वाद से चल रहा था क्या इसमें पुलिस चौकी तमकुही राज के चौकी प्रभारी की लापरवाही को नहीं दर्शाता आखिर इसके पहले मामला प्रकाश में आया था तभी जिम्मेवार लोगो द्वारा नियमित कार्यवाही की गई होती तो आज ये धमाका नहीं हुआ होता पूरे मामले में पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही ही नजर आती है।
जितेंद्र भारती पत्रकार क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |