टीकाकरण की प्रगति से असंतुष्ट दिखे आयुक्त कोल्ड चेन हर- हाल में मेंटेन करें अधिकारी– आयुक्त – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

टीकाकरण की प्रगति से असंतुष्ट दिखे आयुक्त कोल्ड चेन हर- हाल में मेंटेन करें अधिकारी– आयुक्त

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : ( राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )


आयुक्त ने औचक निरीक्षण कर टीकाकरण स्पेशल ड्राइव का जाना हाल टीकाकरण की प्रगति से असंतुष्ट दिखे आयुक्त कोल्ड चेन हर- हाल में मेंटेन करें अधिकारी– आयुक्त

आयुक्त, देवीपाटन मंडल एस0वी0एस0 रंगाराव ने कोविड-19 टीकाकरण स्पेशल ड्राइव माइक्रो प्लान के अंतर्गत मंडल में किए जा रहे टीकाकरण के निर्धारित कलेस्टर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण की स्थिति का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की वस्तु स्थिति देखी। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान मंडल के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने- अपने क्षेत्र के सी0एच0सी में प्रतिदिन स्वयं बैठक करके टीकाकरण के कार्यों में गति लायें। उन्होंने कहा कि टीमों की क्षमता व वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीकाकरण का कार्य कराया जाए ताकि मानक के अनुरूप टीकाकरण से लोगों को अधिकाधिक अच्छादित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मोबलाइलजेशन की तिथियों में निगरानी समिति व संबंधित खंड विकास अधिकारी व सचिव के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार करा कर टीकाकरण के प्रगति में तेजी लाएं।
आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया है कि टीकाकरण के तिथियों में दो-दो घंटे में कलेस्टरवार निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 2 दिन बाद पुनः निरीक्षण किया जाएगा तथा मंडल मुख्यालय पर बैठक करके टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने जनपद गोंडा के सीएचसी मुजेहना तथा निर्धारित कलेस्टर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दुल्हापुर तथा जनपद बलरामपुर के उतरौला सीएचसी के निर्धारित कलेस्टर के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय पिपराराम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त टीकाकरण के प्रगति से संतुष्ट नहीं दिखे और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार निर्धारित लक्ष्य 200 से भी अधिक क्षमता अनुसार टीमें 250 से 300 तक टीकाकरण करके अधिक से अधिक लोगों को मानक के अनुरूप टीकाकरण से आच्छादित करें। प्राथमिक विद्यालय दुल्हापुर में आइस पैक पेटी के निरीक्षण के दौरान आइस पिघला होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह हर-हाल में कोल्ड चैन को मेनटेन करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त को जनपद बलरामपुर के ग्राम पंचायत- पिपराराम के ग्राम प्रधान श्री राधेश्याम ने अवगत कराया कि चिन्हित 572 ग्रामवासियों द्वारा पूरी तरह प्रेरित होकर उनके द्वारा टीकाकरण कराया जा रहा है। आयुक्त ने ग्राम प्रधान से मनरेगा से कराए जा रहे कार्यों के बारे में भी पूछताछ की।
आयुक्त ने अपने निरीक्षण में टीकाकरण स्थल पर जाकर टीकाकरण की व्यवस्थाओं, आर्बेजेशन रूम की स्थिति तथा टीकाकरण करा चुके लोगों से बातचीत करके उनसे टीकाकरण से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की।
आयुक्त के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि कोविड-19 टीकाकरण स्पेशल ड्राइव आगामी 30 जून तक चलाई जा रही है। तत्पश्चात ०1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 26 दिनों की स्पेशल ड्राइव भी चलाकर टीकाकरण का कार्य टीमों द्वारा निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी उतरौला नागेंद्र नाथ यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला, जिला क्षय रोग अधिकारी गोंडा डॉ0 आलमगीर, चिकित्सा अधीक्षक मुजेहना डॉ0 सुमन मिश्रा, डॉ0 विवेक मिश्रा तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ जनपद क्राइम रिपोर्टर गोंडा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!