मानसा में कबाड़ (भंगार) के भाव में आये एयरफोर्स के हैलीकॉप्टर देखने को उमड़ी भीड़
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
फतेहपुर : ( सुशील कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )
मानसा में कबाड़ (भंगार) के भाव में आये एयरफोर्स के हैलीकॉप्टर देखने को उमड़ी भीड़———-–
मानसा पंजाब
पंजाब के जिला मानसा में मिट्ठू कबाड़ वाले कि दुकान में आये एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर जो लोगो के मनो को आकर्षित करने का कारण बने व मानसा जिले के मिट्ठू कबाड़ वाले कि दुकान पर भारी भीड़ में देखने के लिए दूर दूर से लोग उमड़े साथ ही बताते चलें कि छः हेलीकाप्टर लाये जिसमे की तीन बिक चुके तीन खड़े हैं जिसमें दो और का सौदा हुआ और एक अपने पास डिस्प्ले के लिए रखेगे व एक हेलीकाप्टर बारह लाख रुपये का बेचा गया है और इसे देखने के लिए काफी भीड़ लगती हैं और ये हेलीकाप्टर सहारनपुर सरसावा से लाया गया है जोकि लोग फ़िल्मो में हेलीकाप्टर की फ़ोटो देखते थे वो आज मानसा जिले के मिट्ठू कबाड़ी ने लाकर लोगो को देखने के लिए उनके सपनो को साकार कर दिया और लोगो को हेलीकाप्टर रियल में पास से देखने को मिला व मिट्ठू कबाड़ी ने ये हेलीकाप्टर लाकर मानसा जिले का नाम रोसन किया व लोग हेलीकाप्टर को देखकर उत्साहित होते हैं और मिट्ठू कबाड़ी को आशीर्वाद प्रदान करते हैं और दूर दूर जाकर लोगो से कहते हैं कि मानसा जिले के मिट्ठू कबाड़ी ने जिले का नाम रोशन किया है और सच में लोगो के सपनो को साकार किया है
बहुजन इण्डिया 24 न्यूज
दैनिक बहुजन प्रेरणा समाचार पत्र
सुशील कुमार गौतम के साथ कैमरा मैन जितेंद्र कुमार मौर्य
फतेहपुर ब्योरो उत्तर प्रदेश
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |