हापुड़ : अलग-अलग जिलो में पीड़िता को बनाता रहा अपनी दरिंदगी का शिकार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
हापुड़ : ( चेतन कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
हापुड़ : अलग-अलग जिलो में पीड़िता को बनाता रहा अपनी दरिंदगी का शिकार
हापुड़ पुलिस अधीक्षक से अब इंसाफ की लगाई गयी गुहार कोलकाता से यूपी तक दोस्ती,शादी, बलात्कार और शारिरिक उत्पीड़न ही उत्पीड़न वो खाकी की चौखट पर गिड़गिड़ाती व पुलिस से भी खूब मिन्नतें की वो मार खाती रही और तड़पती रही जहाँ-जहाँ पीड़िता से लोग जुड़ते वहाँ से बदलते देता जगह ,वो प्यार नही बल्कि करता रहा बलात्कार जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गाँव हर्दयपुर में एल & टी कंपनी में कॉन्ट्रेक्टर के रूप में कार्य कर रहा व्यक्ति वसीम से कोलकाता की रहने वाली एक पीड़िता को बलात्कारी की चुंगल से छुटकारा मिलने में एक साल लग गया। पीड़िता जयपुर से और आरोपी अजमेर से ट्रेन में एक साथ सफर कर रहे थे।सफर के दौरान पीड़िता से बातचीत करते हुए आरोपी ने नौकरी का झासा देकर दोस्ती कर ली।नौकरी के नाम पर पहले अजमेर के निजी होटल,फिर गुलावठी थाना के क्षेत्र के विकास कॉलोनी,फिर हापुड़ जनपद के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गाँव हर्दयपुर और फिर एक माह तक अयोध्या जनपद के घर में बन्दी बनाकर मारपीट कर बलात्कार करता रहा। साथ ही पीड़िता को शादी का झांसा भी देता रहा। किसी तरह पीड़िता ने उनके चुंगल से छुटकारा पाकर अपने घर पहुँचकर आपबीती अपने परिजनों को सुनाई।पीड़िता के परिजनों जैसे नजदीकी पुलिस स्टेशन का सहारा लिया तो यू0पी0पुलिस और कोलकाता पुलिस ने अलग अलग राज्य की अलग अलग सरकार को कारण बताकर रफा दफा करना चाहा।लेकिन पीड़िता ने हार नही मानी और सोशल मीडिया का सहारा लिया।पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम राजू तिवारी पुत्र कमल तिवारी हापुड़ जनपद के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गाँव हर्दयपुर में एल & टी कंपनी में कॉन्ट्रेक्टर के रूप में कार्य कर रहा है।वहाँ भी वसीम नाम के व्यक्ति के घर पर लगातार उसके साथ बलात्कार किया गया।वीडियो देख मुकदमा दर्ज कर कोलकाता सरकार एवं प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ उचित करवाई का आश्वासन दिया।अपने मामले की पीड़िता ने जानकारी देते हुए हापुड़ पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाई है।हापुड़ पुलिस अधीक्षक से अब इंसाफ की लगाई गयी गुहार कोलकाता से यूपी तक दोस्ती,शादी, बलात्कार और शारिरिक उत्पीड़न ही उत्पीड़न वो खाकी की चौखट पर गिड़गिड़ाती व पुलिस से भी खूब मिन्नतें की वो मार खाती रही और तड़पती रही जहाँ-जहाँ पीड़िता से लोग जुड़ते वहाँ से बदलते देता जगह ,वो प्यार नही बल्कि करता रहा बलात्कार।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |