गोंडा : प्रभारी मंत्री ने विकासखंड वार विकास कार्यक्रमों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : ( राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )
गोंडा : प्रभारी मंत्री ने विकासखंड वार विकास कार्यक्रमों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
सरकार की योजनाओं को हर हाल में पात्रों तक पहुंचाएं अधिकारी- प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को दिया स्वीकृति पत्र
अस्पतालों का निरीक्षण कर प्रभारी मंत्री ने देखा वैक्सीनेशन व स्वास्थ्य सेवाओं का हाल गुरुवार को प्रदेश के माननीय मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग निवेश व निर्यात खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम हथकरघा वस्त्र उद्योग एवं एनआरआई विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जनपद का दौरा कर ब्लॉकवार विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही माननीय मंत्री जी ने पौधरोपण व विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया। स्वास्थ्य सेवाओं का हाल देखने के लिए उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया।एक दिवसीय समीक्षा कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रभारी मंत्री ने विकासखंड करनैलगंज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज व बेलसर तथा ब्लॉक झंझरी की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, चतुर्थ राज्य वित्त, तेरहवां, 15 वां वित्त आयोग की प्रगति रिपोर्ट, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह के गठन की प्रगति, लघु सिंचाई विभाग, पंडित दीनदयाल स्वतः रोजगार योजना की प्रगति, समाज कल्याण योजना अंतर्गत प्रगति रिपोर्ट, शौचालय निर्माण संबंधी सूचना, पंचायत भवन निर्माण की प्रगति, बीज वितरण की प्रगति, किसान सम्मान निधि एवं कृषक पंजीकरण की स्थिति, सहकारिता विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो की प्रगति, इंडिया मार्का हैंडपंप के स्थापन की प्रगति, पशुपालन विभाग खाद्य एवं रसद विभाग, जल जीवन मिशन, खादी ग्राम उद्योग, स्वास्थ विभाग तथा शिक्षा विभाग की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि सरकार के अंत्योदय मिशन के अनुसार सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी व विकास परियोजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित हैं उन्हें पूर्ण कराने का कार्य निर्धारित समय सीमा में किया जाए तथा कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। समीक्षा बैठक में उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को उद्योगों से जोड़ने पर विशेष बल देते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि महिला स्वयं सहायता समूह ज्यादा से ज्यादा गठित हों, एफपीओ का गठन किया जाए तथा सरकार द्वारा उन्हें जो भी सहायता राशि या उद्योग स्थापन के लिए मदद की योजनाएं संचालित है, दिलाई जाएं। सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के निर्माण को लेकर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाई जाए। किसान सम्मान निधि की समीक्षा के दौरान उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि जितने भी आवेदन किसान सम्मान निधि के लंबित हैं, उनकी पात्रता का परीक्षण कराकर एक माह के अंदर सभी पात्र कृषकों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी पूर्ण कार्यों का लोकार्पण तथा नए होने वाले कार्यों का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद के हाथों से ही कराया जाए। विकासखंड कर्नलगंज में तालाब के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वह प्रकरण की जांच कर लें और यदि बिना कार्य ही भुगतान हुआ है तो कार्यवाही करें। इसी प्रकार विकासखंड बेलसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपात्रों को लाभ दिए जाने का मामला प्रकाश में आया, जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन पुनः करा लिया जाए और यदि कोई पात्र छूटा हुआ है तो उसका नाम पात्रता सूची में शामिल किया जाए और अपात्रों को निश्चित रूप से सूची से बाहर किया जाए। बेलसर में महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष शीला पाल द्वारा प्रभारी मंत्री को स्वयं सहायता समूह के द्वारा उत्पादित मशरूम उपहार स्वरूप भेंट किया, वहीं झंझरी ब्लॉक सभागार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उनके द्वारा बनाया गया नमकीन, अचार, मास्क लेकर उसका मूल्य भुगतान किया गया। झंझरी में माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिए कि सफाई कर्मियों को गांव में निकला जाए तथा गांवों में साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए। स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज तथा सीएचसी बेलसर का निरीक्षण किया। माननीय प्रभारी मंत्री सबसे पहले वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। वहां पर उन्होंने कोविड का टीका लगवाने आए हुए लाभार्थियों से बात की तथा उनका हालचाल पूछा। वहां पर उनके द्वारा कोविड वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, औषधि भंडार कक्ष, कोबिड हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया। तदोपरांत कर्नलगंज में प्रभारी मंत्री जी द्वारा राम जानकी मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पीपल, पाकड़ और बरगद के पौधों का रोपण किया गया। इसी प्रकार विकासखंड परिसर में सभागार के सामने उनके द्वारा बरगद के पेड़ का रोपण किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री जी तहसील करनैलगंज के ग्राम करुआ निवासी वरिष्ठ नेता स्वर्गीय डॉक्टर वीरेंद्र गोस्वामी के निधन के बाद उनके आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, विधायक कटरा श्री बावन सिंह, विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायण पांडे, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, डीएम श्री मार्कंडेय शाही, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, एसडीएम कर्नलगंज हीरालाल, एसडीएम सदर कुलदीप सिंह, तरबगंज राजेश कुमार, डीसी एनआरएलएम दिनकर विद्यार्थी, खंड विकास अधिकारी कर्नलगंज व बेलसर, पूर्व अध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी, विष्णु प्रताप नारायण सिंह, महामंत्री राकेश तिवारी, नीरज तिवारी, नीरज मौर्य, विकास मिश्रा सहित समस्त विभागों के जनपद स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ गोंडा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |