बलरामपुर : उतरौला विधानसभा भावी प्रत्याशी राम प्रताप वर्मा (पहलवान) ने उत्तर प्रदेश में पांचवी बार बसपा सरकार मिशन 2022 का किया आह्वान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : (अरविन्द बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )
बलरामपुर : उतरौला विधानसभा भावी प्रत्याशी राम प्रताप वर्मा (पहलवान) ने उत्तर प्रदेश में पांचवी बार बसपा सरकार मिशन 2022 का किया आह्वान
दिनाक 26-6-2021 को सेक्टर कमेटी का गठन हेतु मुख्य अतिथि-माननीय हरिराम बौद्ध, भावी विधानसभा(293) प्रत्याशी- रामप्रताप वर्मा(पहलवान) मण्डल प्रभारी बसपा, जिलाध्यक्ष-लालचंद कोरी उपाध्यक्ष-मोहम्मद हरीश खान,विधानसभा अध्यक्ष-अर्जुन प्रसाद भारती 293(उतरौला) मे सेक्टर सं-24 बांक भवानी मे सेक्टर अध्यक्ष-सोमई,महा सचिव-रामलक्ष्मण,BVF-रामनिवास,बामसेफ-रामकुमार, सचिव-रामसुमेर, बेचन एवं सेक्टर सं-26 शाहपुर तप्पा बाँक में सेक्टर अध्यक्ष-राकेश कुमार,महा सचिव-सज्जाद अली, BVF-रामतेज, बामसेफ-वीरेंद्र बहादुर,परस राम वर्मा, संजय कुमार, रामसूरत आदि कई कार्यकर्ता गण और पार्टी समर्थक उपस्थित हुए।
खबर संकलन– अरविन्द बौद्ध
ब्लॉक रिपोर्टर रेहरा बाजार
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार/
बहुजन इण्डिया 24 न्यूज
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |