हरदोई : जनपद हरदोई की देहात कोतवाली क्षेत्र में चिरौली पुलिया स्थान स्वामी बाग भवन हरदोई में डा, भीमराव अम्बेडकर के पौत्र राज रतन अंबेडकर को साम्मन पूर्वक किया गया स्वागत
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
हरदोई : (आदित्य कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
हरदोई : जनपद हरदोई की देहात कोतवाली क्षेत्र में चिरौली पुलिया स्थान स्वामी बाग भवन हरदोई में डा, भीमराव अम्बेडकर के पौत्र राज रतन अंबेडकर को साम्मन पूर्वक किया गया स्वागत
जनपद हरदोई की देहात कोतवाली क्षेत्र मैं आज चिरौली पुलिया स्थान स्वामी बाग भवन शाहजहांपुर रोड हरदोई में डा, भीमराव अम्बेडकर के पैत् राज रतन अंबेडकर को साम्मन पुरवक स्वागत किया गया हरदोई मेआज दिनांक 26 6 2021 को डॉ भीमराव अंबेडकर के पैत्त राज रतन जी हरदोई की पावन भूमि पर चरण चरण स्पर्श किए जोकि और हरदोई में आज फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वाले लालाराम वर्मा राकेश कुमार गौतम राजेंद्र वर्मा इंद्रजीत वर्मा श्याम सिंह गौतम से बहुत से जाने माने लोगों ने और सम्मान दिया आज हमारे राज रतन अंबेडकर जीने लोगों को संविधान के बारे में ज्ञान दिया और एक साथ चलने थे विचार धाराएं समझाएं और सभी से विनय अनुरोध किया की 10 संगठन छोड़ कर एक संगठन में चलें और बाबा साहब के बनाए हुए संविधान को बचाएं आज हाम हरदोई की पावन भूमि आप लोगों बताने आए हैं कि नहीं तो हमें नेता बनना है नहीं तो विधायक बनना है हम सब एक साथ चलकर बाबा साहब को संविधान बचाना है वहीं पर परम पूज्य भंते सुमित रतन जीने लोगों को एक साथ खड़े होने का आग्रह किया और जैसे की लोगों ने संकल्प ले की बाबा साहब के विचारों पर हाम सब चालें गये और अपने संविधान को दुरुपयोग होने से बचाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |