आगरा : तालाब में नहाने गईं दो बच्चियों की डूबकर मौत
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
आगरा : (प्रिन्स कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )
आगरा : तालाब में नहाने गईं दो बच्चियों की डूबकर मौत
आगरा में एक तालाब में दो बच्चियों की डुबकर मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। घटना थाना खंदौली , बमान ग्राम पंचायत के नगला रंबाला की है। यहां दो बच्चियां तालाब पर नहाने गईं थी। शनिबार शाम अचानक वे गहरे पानी में चली गईं।दोनो बच्चियों के परिबार बालो ने बहुत तलास की इसके बाद उनके शव मिले। बच्चियों के डूबने की जानकारी डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुमारी शिवा पुत्री रामकुमार उम्र 8 वर्ष, कुमारी लक्ष्मी पुत्री कीरत राम उम्र 8 वर्ष के शव तालाब से देखे। बताया गया है कि शनिवार शाम को दोनों बच्चियां तालाब में नहाने के लिए घर से गईं थीं। इसके बाद घर नहीं लौटीं। बताया गया है कि इस तालाब को एक किसान ने अपने निजी जमीन पर खुदबा रखा है मन्छी पालन के लिए जिसमे शाम को बच्चे प्रतिदिन नहाते हैं। दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ओर तहसीलदार एत्मादपुर , कानूनगो खंदौली , नेखपाल सभी अधिकारी सुबह मोके पर पहुचे ओर सरकार से मृतको के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए कहा।
प्रिन्स कुमार ब्युरो रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |