चलो गांव की ओर भीम आर्मी का बूथ सबसे मजबूत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : ( महेश प्रसाद भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )
चलो गांव की ओर भीम आर्मी का बूथ सबसे मजबूत
उतरौला बलरामपुर- विधानसभा उतरौला के ब्लॉक रेहरा बाजार के अंतर्गत सुगवा मोड़ के एमटीआई हाई स्कूल में श्रद्धेय सुनील कनौजिया व संचित कनौजिया के नेतृत्व में भीम आर्मी की एक समीक्षा बैठक माननीय जिला अध्यक्ष लंकेश लालजी लहरी जीके दिशा निर्देश पर की गई जिसमें संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई और लोगों को भीम आर्मी की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई भीम आर्मी की बैठक में निम्न पदों पर नियुक्तियां की गई ।
जिसमें पराग राज विधानसभा अध्यक्ष (भीम आर्मी) विशेन प्रजापत को रेहरा ब्लॉक अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा को ब्लाक महासचिव शिवराज वर्मा को ब्लॉक उपाध्यक्ष डॉ रविंदर कुमार को कोषाध्यक्ष व अन्य करीब दो दर्जन लोगों को भीम आर्मी की सदस्यता दिलाई गई ।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष लंकेश लालजी लहरी पप्पू चौधरी जिला पंचायत सदस्य (आसपा) बलरामपुर एम.पी. बौद्ध नागवंशी विधानसभा अध्यक्ष (आसपा) उतरौला आशीष कुमार राव वि.स.अ.(आसपा), शिव कुमार गौतम बलराम प्रसाद मौर्या युवराज वर्मा सुनील कनौजिया संचित कनौजिया व अन्य क्षेत्रीयगण उपस्थित हुए ।
महेश प्रसाद भारती
बहुजन इण्डिया 24 न्यूज
तहसील रिपोर्टर-उतरौला बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |