सुल्तानपुर – सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत मचा कोहराम
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
सुल्तानपुर : (सूरज राव – ब्यूरो रिपोर्ट )
सुल्तानपुर – सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत मचा कोहराम
सुल्तानपुर।रायबरेली सुल्तानपुर राजमार्ग पर बाइक से जा रहे सिपाही की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी ।घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना के अनुसार जनपद के कोतवाली गौरीगंज स्थित राय बरेली सुल्तानपुर राज मार्ग पर स्थित स्टील फैक्ट्री गुवांवा के पास बाइक से जा रहे सिपाही सौरभ पांडेय(27)की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी।मृतक सिपाही सौरभ पांडेय रायबरेली जनपद में सीओ लालगंज के गनर थे इनके पिता सुरेंद्र पांडेय की तैनाती फायर स्टेशन मुसाफिरखाना में है।सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही परिवार व इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी।सिपाही सौरभ पांडेय मूल रूप से थाना धनपतगंज अंतर्गत सेमरौना गांव निवासी सुरेन्द्र प्रताप पांडेय के पुत्र व सेमरौना प्रधान प्रतिनिधि त्रिनेत्र पांडेय के भतीजे थे जो निवासे पर कुड़वार थाना अंतर्गत पूरे पण्डित सीताराम(राजापुर)गांव में भी रहते थे।सौरभ की मौत की सूचना पर इलाके में कोहराम मचा है।मृतक(सौरभ पांडे)अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गये हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |