गोंडा : दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा का आयोजन 10 जुलाई 2021तक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
गोंडा : (राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )
गोंडा : दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा का आयोजन 10 जुलाई 2021तक
“आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी”
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर०एस० केसरी ने बताया है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2021 को मनाया जाएगा। प्रदेश की अपेक्षित सकल प्रजनन दर 2.1 को प्राप्त किये जाने के दृष्टिगत से परिवार नियोजन कार्यक्रम को विशेष गति प्रदान किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने बताया है कि कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत , जनसंख्या स्थिरता के सम्बन्ध में जन जागरूकता बढाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित विश्व जनंसख्या दिवस पखवाड़े 2021 की थीम “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” है। इस थीम का मुख्य उद्देश्य कोविड -19 महामारी मे भी जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु जनसाधरण को सीमित परिवार के बारे में जागरूक बनाने के साथ – साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान करना भी है । विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े के अवसर पर जनसाधारण को संवेदीकृत किये जाने हेतु विभिन्न स्तरों पर व्यापक व सधन प्रचार – प्रसार किया जाना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई 2021 तक जनपद मे चलाया जा रहा है। इस पखवाड़े के अन्तर्गत जनपद में कोविड -19 के प्रोटोकाल को फॉलो करते हुए मास्क एवं सेनेटाईजार का प्रयोग कर परिवार नियोजन के संदेशों को जनपद , ब्लाक , एवं ग्राम स्तर तक प्रचार किया जाएगा। जन – मानस के मध्य व्यापक प्रचार – प्रसार के माध्यम यथा- स्थानीय समाचार पत्रो , स्थानीय समाचार चैनलो , रेडियो , सोशल मिडिया एवं अन्य स्थानीय संसाधनो के माध्यम से परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों स्थायी एवं अस्थायी Dealaing age of marriage , दो बच्चों में 3 वर्ष का अन्तराल , परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता , प्रसव उपरांत परिवार नियोजन एवं गर्भपात उपरांत परिवार नियोजन आदि विषयों को व्यापक रूप से प्रचारित किया जा रहा है । मीडिया तथा अन्य समस्त प्रचार साधनों के माध्यम से उचित उम्र पर विवाह , बच्चों के जन्म में अन्तर रखने , प्रसव पश्चात परिवार नियोजन की सेवायें , परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता , प्रसव उपरांत परिवार नियोजन एवं गर्भपात उपरांत परिवार नियोजन आदि विषयों को व्यापक रूप से प्रचार – प्रसार पर बल दिया जा रहा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनपद तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारियों / कर्मचारियों की विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा पर उन्मुखीकरण किया जायगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि आशा को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक एवं व्यक्तिगत दूरी के बारे में व्हाटस अप / एसएमएस / अन्य माध्यमों से उन्नमुखीकरण किया जाएगा, जिससे कि समुदाय इच्छुक लाभार्थियो को बिना किसी संक्रमण के चिकित्सा इकाई पर परिवार नियोजन की सेवाए तथा बास्केट ऑफ च्वाइस पर काउन्सलिंग की जा सके।
राम बहादुर मौर्य बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ गोंडा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |