अयोध्या : एसडीएम बीकापुर के साथ चलने वाले अर्दली कार्य निभा रहे व्यक्ति के खिलाफ जिलाधकारी से हुई शिकायत
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या : एसडीएम बीकापुर के साथ चलने वाले अर्दली कार्य निभा रहे व्यक्ति के खिलाफ जिलाधकारी से हुई शिकायत
अयोध्या जिले के एसडीएम बीकापुर के साथ टोपी लगा कर चलने वाले कथित अर्दली राकेश कुमार की हुई शिकायत रजिटर्ड डाक द्वारा डीएम से की गई है। जिसमें बताया गया कि पहले राकेश कुमार की मार्च तक सीजनल अमीन चपरासी पर तैनाती थीं। उंसके बाद वह अर्दली बना हुआ है एैसी चर्चा है कि बाकायदा मोबाइल फोन से कानूनगो व लेखपालों को निर्देश भी देता रहता है। पीड़ित रंजीत कोरी ने जिलााधकारी से शिकायत किया है कि कथित अर्दली के कारण असली कर्मचारी भी भयभीत रहते है।असली नकली का पहचान कठिन है यही नही गुरुवार को जन सूचना की प्रति रिसीव करवाने गए रंजीत कोरी की प्रति कोई भी कर्मचारी लेने को इसलिए तैयार नही हुआ क्योकि मामला कथित अर्दली से जुड़ा था। पीड़ित का आरोप है अर्दली अपनी पहुँच व रसूख से अधिकारियों का चहेता बना हुआ है । मामले में जन सूचना अधिकार के तहत जानकारी भी मांगी गई है कि एसडीएम का असली व कथित अर्दली का कौन है। जिस आरोप लगाया है कि उसकी जमीन की पैमाइस में उसने लेखपाल एवं कानून गो को फोन कर रोका तो इसका पता चला है। पीड़ित का आरोप है कि जब वह एसडीएम से मिलने जाता है तो वह पहले मिलकर रोक देता है। फिलहाल अर्दली लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |