जौनपुर : योगी राज़ में पत्रकार नहीं है सुरक्षित ,दबंगो ने दलित पत्रकार को पीटा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जौनपुर : योगी राज़ में पत्रकार नहीं है सुरक्षित ,दबंगो ने दलित पत्रकार को पीटा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

अमेठी : ( रमेश कुमार गौतम -प्रदेश कोऑर्डिनेटर )


जौनपुर : योगी राज़ में पत्रकार नहीं है सुरक्षित ,दबंगो ने दलित पत्रकार को पीटा

थाना अध्यक्ष की लचर कार्यशैली के चलते नहीं हो रही कोई कार्यवाही

जौनपुर जनपद के सवंसा गाँव निवासी संतोष कुमार पुत्र मुरली जोकि बहुजन् प्रेरणा समाचारपत्र के स्थानीय पत्रकार भी हैं उन्होंने थाना महराजगंज में तहरीर के माध्यम से दबंगो द्वारा मारपीट किए जाने के समबन्ध में कई दिनों बाद भी कार्यवाही ना होने के कारण उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है ।दिए गए प्रार्थना पत्र में संतोष कुमार ने बताया है कि 26 जून को शाम लगभग तीन बजे महराजगंज बाज़ार से दवा खरीद कर चन्द्रशेखर पुत्र बचई के साथ बाइक से घर आ रहा था कि देलहूपुर नहर के पास गाँव के पहले से ही घात लगाए बैठे विपक्षी सनी उर्फ गोलू, दयाल सिंह,अतुल,सौरभ सिंह,सचिन सिंह, निखिल सिंह,सुरजीत उर्फ बच्ची सिंह,विभूति सिंह,यादवेन्द्र प्रताप सिंह,निहाल सिंह व चार अज्ञात लोग जोकि असलहा व लाठी डंडे से लैस होकर बाइक चला रहे चन्द्रशेखर व संतोष को मारने पीटने लगे तत्पश्चात जान बचाने के लिए संतोष खेतो की तरफ भागने लगा जहाँ विपक्षियों ने दौडाकर जाति सूचक भददी भददी गालियाँ देते जमकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी ।जहाँ आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और बीच बचाव करने लगे ।वहीं बाज़ार से सब्जी लेकर आ रही चन्द्रशेखर की पुत्री शिवानी ने भीड़ इकट्ठा देखकर रूक गयी तो वहां अपने पिता व चाचा के साथ मारपीट की घटना को देखते ही चिल्लाने लगी कि हमारे पापा व चाचा को बचाओ इतना सुनते ही विपक्षियों ने शिवानी को भी लाठियो से पीटकर मौके से भगा दिया और जातिसूचक गालियाँ देते हुए कहा कि चमार साले को जान से मार दूंगा तथा मौके पर मौजूद ग्रामीणों से असलहा लहराते हुए कहा कि किसी ने अगर गवाही की तो जान से मार दूंगा ।घर पहुंच कर घटना की जानकारी परिजनों को दी जहाँ से दौड़कर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह गम्भीर रूप से घायल मरणासन्न हालत में पडा हुआ है तत्पश्चात परिजनो ने घटना की सूचना डायल 112 व डायल 108 को दी जहाँ मौके पर पहुंची डायल 112ने एम्बुलेंस के माध्यम से उसे ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया ।वहीं पीड़ित संतोष ने थाना अध्यक्ष महराजगंज पर आरोप लगाते हुए बताया है कि मुख्य आरोपी जोकि सत्ताधारी पार्टी का नेता है उसके दबाव के चलते थाना अध्यक्ष ने उसका नाम तहरीर से हटाने के लिए बाध्य कर रहा है और अंजाम भुगतने व देख लेने की धमकी दी है ।


रिपोर्ट -प्रदेश कोऑर्डिनेटर रमेश कुमार गौतम

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!