बलरामपुर : डीआईओएस एवं बीएसए की अध्यक्षता में एमडीएम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
बलरामपुर : ( बी०पी० बौद्ध – ब्यूरो रिपोर्ट )
बलरामपुर : डीआईओएस एवं बीएसए की अध्यक्षता में एमडीएम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
बलरामपुर। (बी०पी० बौद्ध, ब्यूरो रिपोर्ट) खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार कोविड-19 के लॉकडाउन अवधि में मध्याह्न भोजन योजनान्तर्गत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत की धनराशि बच्चों के अभिभावकों के खाते में दिये जाने हेतु निर्देश हैं। जिसके क्रम में जिला पुस्तकालय बलरामपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० रामचन्द्र की अध्यक्षता में जनपद में समस्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, राजकीय इण्टर कालेज, अनुदानित मदरसे एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक समीक्षा बैठक की गई। जिसमें 8 जुलाई 2021 तक प्रेरणा पोर्टल पर 76 कार्य दिवस, 49 कार्य दिवस एवं 124 व 138 कार्य दिवस हेतु छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराकर 10 जुलाई 2021 तक उनके खातों में धनराशि प्रेषित कर प्रेरणा पोर्टल पर सूचना प्रेषित करें। उक्त बैठक में जिन विद्यालयों में अब तक एमडीएम का संचालन नहीं कराया गया, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को यह निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक दशा में विद्यालय खुलने के उपरान्त जब बच्चों का विद्यालय में उपस्थित होना प्रारम्भ हो, तत्समय भोजन बनाना प्रारम्भ करें। यह योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। समन्वयक मिड-डे-मील फिरोज अहमद द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीड करने हेतु समस्त प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण भी दिया गया। उक्त बैठक में जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता निरंकार पाण्डेय एवं मलिक मुनव्वर तथा समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
खबर संकलन– बी०पी० बौद्ध
जिला ब्यूरो चीफ
बलरामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |