लखीमपुर खीरी : रामलीला मैदान में आरएलडी का “हर बूथ-जीतेगा यूथ, मेरा बूथ-सबसे मजबूत” कार्यक्रम आयोजित
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इण्डिया 24 न्यूज बहुजन प्रेरणा दैनिक हिन्दी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर खीरी : (हीरा लाल वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट )
लखीमपुर खीरी : रामलीला मैदान में आरएलडी का “हर बूथ-जीतेगा यूथ, मेरा बूथ-सबसे मजबूत” कार्यक्रम आयोजित
रामलीला मैदान में आरएलडी का “हर बूथ-जीतेगा यूथ, मेरा बूथ-सबसे मजबूत” कार्यक्रम आयोजित, जुटें सैकड़ो युवा– रालोद नेता सुनील चरौरा ने दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को भी किया पुरुष्कृत
◆ रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर जिला पंचायत सदस्यपति एवं किसान नेता सुनील चरौरा द्वारा “हर बूथ-जीतेगा यूथ, मेरा बूथ-सबसे मजबूत” कार्यक्रम नगरपालिका निकट स्थित रामलीला ग्राउंड पर किया गया। इस दौरान 1600 मीटर ट्रैक पर एक दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें युवाओ ने खासी तादाद में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सम्बोधन में सुनील चरौरा ने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओ की बेरोजगारी का ग्राफ जिस स्तर से बढ़ा हैं उसको देखते हुए तय हैं कि आगामी चुनाव में युवा वर्ग भाजपा को करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं। कहा कि सत्ता बनाने में युवाओ को भूमिका अग्रणी रहती हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर जगह-जगह यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उधर, हाल ही में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भी सुनील चरौरा ने प्रदेश सरकार का रवैया समूचे प्रदेश में तानाशाही बताया। इस दौरान गप्पी पंडित गहना, दीपक चौधरी, अंकित, विपिन, अजीत उर्फ राधे, पिंटू बीडीसी, लखमा प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।
✍️ रिपोर्ट : हीरा लाल वर्मा बरिष्ठ पत्रकार लखीमपुर खीरी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |