अयोध्या :मोतीगंज निधि यावां के निकट पुलिस एसओजी बदमाशों में हुई मुठभेड़
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र :(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
अयोध्या: फूलचन्द्र :ब्यूरो रिपोर्ट
अयोध्या :मोतीगंज निधि यावां के निकट पुलिस एसओजी बदमाशों में हुई मुठभेड़
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली अंतर्गत मोतीगंज निधि यावां के निकट पुलिस एसओजी बदमाशों में हुई बीती रात मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपीयों को किया गिरफ्तार प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक तिवारी निवासी गंगा सराय थाना इनायतनगर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए कल अपने अपहरण की फर्जी सूचना पुलिस को परिजनों द्वारा दी गई अभिषेक तिवारी आदि लोगों द्वारा बीते 1 माह पूर्व मोतीगंज चौकी पर तैनात सिपाही पर गोली मारकर हत्या करने का प्रयास भी किया गया तब से एसओजी टीम अभियुक्त की तलाश में थी पुलिस से बचने का ड्रामा कर अपना अपहरण फर्जी दिखाया गया बीती रात बीकापुर पुलिस एवं एसओजी द्वारा पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त शुभम पाठक पुत्र राजेश कुमार पाठक आयु 19 वर्ष निवासी खड़ बढ़िया थाना इनायतनगर प्रमोद कुमार पुत्र हौसला प्रसाद आयु 22 वर्ष ग्राम पलिया लोहानी थाना इनायतनगर कि मोतीगंज रोड निधि या वा कि बीती रात मुठभेड़ में दोनों बदमाश के पैरों में गोली लगी जिसे कांस्टेबल आलोक कुमार द्वारा आज बीती रात 3:00 बजे जिला चिकित्सालय लाकर लिखा पढ़ी में आर्थो वार्ड में भर्ती है दर्शाया गया परंतु प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस अपने साथ दोनों बदमाश को लेकर चली गई है बताते चलें कि अभिषेक तिवारी द्वारा अपनी भाभी माधुरी एवं विमला देवी को रिश्तेदारी में ले जाते वक्त जगदीशपुर के पास से कार सवार लोगों द्वारा अपहरण किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी हरिन टी न गंज पुलिस चौकी इंचार्ज राम अवतार राम भी अपहरण की घटना को संदिग्ध मान रहे थे पुलिस तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. न्यूज रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या की खास रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |