लखीमपुर ::नाला बन्द ना करने से नाले में जा घुसी गाय भीरा पलिया मार्ग
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र :(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
सुन्दरवल: अमरेंद्र सिंह ::ब्यूरो रिपोर्ट
लखीमपुर ::नाला बन्द ना करने से नाले में जा घुसी गाय भीरा पलिया मार्ग
नाला बन्द ना करने से नाले में जा घुसी गाय भीरा पलिया मार्ग का चौड़ीकरण होने के बाद नाला तैयार किया गया था लेकिन नाले को अभी तक बंद नहीं किया जिसमें आप देख सकते हैं के नाले में कितनी गंदगी है और एक गाय फंसी हुई है ऐसा कई बार हो चुका है किनाला में जानवर गिरते हैं चोटिल हो जाते हैं बड़ी मुश्किल से उनको बाहर निकाला जाता है और बहुत ही मच्छरों का प्रकोप है बहुत ही प्रदूषण फैल रहा है नाला बनाने वाले कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं अपना काम बंद करके वापस चले गए नाला पर पत्थर नहीं डाला गया आए दिन रात में लोग भी गिरते हैं जानवर भी गिरते हैं कस्बा सुंदरवन में नाले को जल्द से जल्द अगर नही ढका गया तो ऐसे ही लोग और जानवर गिरते रहेंगेआखिर कार समाज सेवी रिजवान अहमद सलीम खान अमरेन्द्र सिंह धीराजने गाय को नाले से बाहर निकाला।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |