मैनपुरी ::एक नवविवाहिता का शव संदिग्धावस्था में फांसी पर लटकता हुआ पाया गया

😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र :(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
मैनपुरी : सुजाउददीन ::ब्यूरो रिपोर्ट
मैनपुरी ::एक नवविवाहिता का शव संदिग्धावस्था में फांसी पर लटकता हुआ पाया गया
जसवंतनगर। क्षेत्र के ग्राम धौलपुर खेड़ा मे एक नवविवाहिता का शव संदिग्धावस्था में फांसी पर लटकता हुआ पाया गया। मृतका के परिजनो ने ससुरालीजनो पर रअतिरिक्त दहेज की पूर्ति न होने पर उसे मार देने का आरोप लगाते हुये पति , देवर, सांस, ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है विवरण के अनुसार रविवार की देर शाम धौलपुर खेड़ा गांव निवासी संजय उर्फ संजू भुर्जी की 21 वर्षीय पत्नी सोनी का शव कमरे के अंदर सीलिंग फैन पर साड़ी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। मृतका की शादी साल भर 15 जून 2020 को हुई थी मृतका जनपद मैनपुरी के घिरोर थानांतर्गत रतवा गांव निवासी सुरेश सक्सेना की पुत्री थी। उन्होने अपने सामर्थ के अनुसार दान दहेज दिया था मगर मेरी पुत्री सोनी के ससुरालीजन उससे मोटर साइकिल की लगातार मांग कर रहे थे तथा उसके साथ मारापीटी करते थे उन्हे रविवार की शाम फोन से उनकी पुत्री को मारा जाने की सूचना गांव के ही लोगो ने दी उसके पश्चात परिजन तथा गांव के लोगो के साथ वे घटनास्थल पर आये तो उनकी पुत्री सोनी कमरे मे बेड पर मरी पडी थी तथा उसके ससुरालीजन घर से भग चुके थे मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाई जिसने बारीकी से निरीक्षण करते हुए नमूने एकत्रित किए। बाद में एसएसआई दिनेश कुमार यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थाने मे सुरेश चन्द्र पुत्र स्व श्रीपाल भुर्जी ने दी तहरीर मे पति संजय, देवर गोंवंद, ससुर चन्द्रमोहन, तथा सांस कुसमा देवी के विरूद्व उसकी पुत्री की हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |