अयोध्या :: मत्स्य पालक पट्टेदार महिला पर ढाया दबंगों ने कहर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र :(सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
मैनपुरी : अंकित चौधरी ::ब्यूरो रिपोर्ट
अयोध्या :: मत्स्य पालक पट्टेदार महिला पर ढाया दबंगों ने कहर
पुलिस बेटे की मां न्याय के लिए थाने का लगा रही चक्कर,बीकापुर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही मत्स्य पालक पट्टेदार महिला पर ढाया दबंगों ने कहर बेटा पुलिस विभाग में सेवारत है और मां को न्याय के लिए थाने का चक्कर लगाने हेतु बीकापुर पुलिस द्वारा विवश किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मछली पालन के लिए मिले पट्टे के तालाब में पाली गई मछलियों को मन बढ़ एवं दबंग लोगों द्वारा जाल डालकर पकड़ पकड़ लिए जाने की शिकायत के बावजूद भी बीकापुर पुलिस मामले में कार्यवाही से कतरा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीमती शिवकुमारी पत्नी बृजलाल कोरी ग्राम- शेरपुर ,थाना- बीकापुर, तहसील बीकापुर जनपद अयोध्या की स्थाई निवासी है। विधवा व गरीब एवं कमजोर तबके की अनुसूचित जाति की महिला है। जिसके पति के नाम तालाब गाटा संख्या 143 रकबा 0.25 हेक्टेयर मत्स्य पालन का पट्टा हुआ है। निवासी ग्राम हरिदासपुर के कुछ दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति खून्नू निषाद, पांचू निषाद पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ निषाद, लल्लन निषाद पुत्र राजू निषाद, शेषनाथ निषाद पुत्र स्वर्गीय सत्यनारायण निषाद तीन अज्ञात लोगों के साथ बीते 1 जुलाई को महिला के तालाब में एक बड़े जाल द्वारा मछलियां पकड़ रहे थे। सूचना मिली तो वह मौके पर अपनी बहू श्रीमती पूनम पत्नी विनोद कुमार कोरी के साथ तालाब पर मना करने पहुंंची। दबंगों ने महिला एवं उसकी बहू से अभद्रता की और जमकर मारा पीटा। तालाब से लगभग 42 किलोग्राम से 45 किलोग्राम मछलियां पकड़ ले गए। घटना के बाद पीड़ित महिला सीधे बीकापुर कोतवाली पहुंची और आरोपों के खिलाफ मुकदमा कायम किए जानेे हेतु तहरीर दी। शिकायत किए जाने के बावजूद भी बीकापुर कोतवाली पुलिस मामले मेंं दबंगों के खिलाफ के कोई भी कार्यवाही नहीं कर सकी है जिसके चलते उनकेेे हौसले बुलंद हैं। सबसे मजे की बात तो यह है कि पीड़ित महिला का बेटा भी पुलिस विभाग में ही कार्ययरत है। इसके बावजूद भी विभागीय पुलिसकर्मी मदद को हाथ नहीं बढ़ा सके हैं।
अंकित चौधरी बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |